सिद्धपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि केंद्र और हिमाचल प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार विकास के लिए अच्छे संकेत है और इसके लिए जनता का समर्थन जरूरी है।
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि भाजपा 21 अक्टूबर को दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज कर उन्हें बरकरार रखेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्मशाला और पच्छाद सीट पर भारी बहुमत से दोबारा जीत दर्ज करेगी।
पर्यटन का विकास कर रही है राज्य सरकार
सिद्धपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि केंद्र और हिमाचल प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार विकास के लिए अच्छे संकेत है और इसके लिए जनता का समर्थन जरूरी है। मुख्यमंत्री ने लोगों से धर्मशाला में भाजपा प्रत्याशी विशाल नेहरिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार धर्मशाला को सबसे आकर्षित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए काम कर रही है।
चामुंडा रोपवे का पहला चरण पूरा
उन्होंने कहा, ‘‘चामुंडा-हिमानी रोपवे का पहला चरण पूरा गया है और बाकी का काम जल्द पूरा किया जाएगा। पिछले दस साल से केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का मामला राजनीतिक कारणों से नजरअंदाज किया गया और राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद विश्वविद्यालय के देहरा और धर्मशाला परिसरों की आधारशिला रखी गई जिसे यथाशीघ्र स्थापित किया जाएगा।’’
धर्मशाला को मिलेगी नई पहचान
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने निवेशक सम्मेलन के लिए धर्मशाला को चुना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साल में दूसरी बार यहां पहुंचेंगे क्योंकि धर्मशाला उनके दिल के करीब है। सम्मेलन में भारतीय नेताओं के अलावा विदेशों से भी कई मंत्री शिरकत करेंगे जिससे धर्मशाला को एक अलग पहचान मिलेगी।’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)