शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, 'आप' की ओर से कुछ ऐसे हुआ पलटवार

Published : Jan 09, 2020, 11:36 AM ISTUpdated : Jan 09, 2020, 11:46 AM IST
शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, 'आप' की ओर से कुछ ऐसे हुआ पलटवार

सार

आम आदमी पार्टी ने चुनौती दी कि कांग्रेस अपना शिक्षा मॉडल पेश करे और उसकी आप के शिक्षा मॉडल से तुलना करे।

नई दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बुधवार को आरोप लगाया कि आप सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कुछ नहीं किया है। इस पर आम आदमी पार्टी ने चुनौती दी कि कांग्रेस अपना शिक्षा मॉडल पेश करे और उसकी आप के शिक्षा मॉडल से तुलना करे।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में सिर्फ एक नया स्कूल खुला, जबकि आप ने 2015 के विधानसभा चुनाव में 500 स्कूल बनाने का वादा किया था।

शर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और स्वास्थ्य बजट का 46 फीसदी हिस्सा खर्च नहीं हो पाया।

इस पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘शिक्षा को लेकर हम कांग्रेस और भाजपा को चुनौती देते हैं कि वे अपना शिक्षा मॉडल पेश करें। इसके बाद हमारे और उनके शिक्षा मॉडल की तुलना की जाए।’’

PREV

Recommended Stories

एक ईमेल…और खाली हो गईं 5 अदालतें! बॉम्बे हाई कोर्ट से नागपुर तक बम अलर्ट-साजिश या शरारत?
जिस बेटे पर गर्व था, उसने माता-पिता को गाजर-मूली की तरह क्यों काट डाला? | Jaunpur Double Murder