भाजपा का प्रचार कर रहे किसान ने पार्टी की टी-शर्ट पहनकर की आत्महत्या, कर्ज से था परेशान

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भाजपा का प्रचार टी-शर्ट पहने एक किसान ने रविवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इससे राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा हो सकती है।

बुलढाणा. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भाजपा का प्रचार टी-शर्ट पहने एक किसान ने रविवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इससे राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा हो सकती है। राज्य के सीएम फडणवीस भी फिलहाल इसी शहर में हैं और उन्हें राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तीन रैलियां करनी हैं।

टी-शर्ट पर लिखा था संदेश, ‘अपनी सरकार को फिर सत्ता में लायें’।
पुलिस ने बताया शेगांव तालुका के खाटखेड में 38 साल के किसान राजू तलवारे को अपने घर में करीब ग्यारह बजे फांसी से लटका पाया गया। यह तालुका जलगांव (जमोड) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसने भाजपा की टी-शर्ट पहन रखी थी। उस पर लिखा था ‘अपनी सरकार को फिर सत्ता में लायें’।’’

Latest Videos

कर्ज तले दबा हुआ था किसान 
महाराष्ट्र के श्रम मंत्री संजय कुट्टे जलगांव (जमोड) विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक हैं। शेगांव ग्रामीण थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ समझा जाता है कि तलवारे कर्ज तले दबा हुआ था। सच्चाई विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगी। हमने मामला दर्ज कर लिया है।’’

भाजपा-शिवसेना कर रही हैं जीत का दावा 
भाजपा-शिवसेना ने विश्वास व्यक्त किया है कि वे शानदार जीत के साथ सत्ता में लौटेंगीं जबकि विपक्षी कांग्रेस और राकांपा यह दावा करते हुए सरकार पर निशाना साध रही हैं कि पिछले पांच सालों में 16000 किसानों ने खुदकुशी कर ली।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)  

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान