PM की भतीजी के साथ लूट-पाट पर बोले मनोज तिवारी, 80% अपराधों के लिए घुसपैठिए जिम्मेदार

Published : Oct 13, 2019, 07:08 PM ISTUpdated : Oct 13, 2019, 07:52 PM IST
PM की भतीजी के साथ लूट-पाट पर बोले मनोज तिवारी, 80% अपराधों के लिए घुसपैठिए जिम्मेदार

सार

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 80 प्रतिशत अपराधों के लिए घुसपैठिये जिम्मेदार हैं।

नई दिल्ली. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 80 प्रतिशत अपराधों के लिए घुसपैठिये जिम्मेदार हैं। तिवारी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भतीजी के साथ हुई झपटमारी की घटना का जिक्र करते हुए यह कहा।

इसलिए जरूरी है NRC
उन्होंने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू करने की मांग अपराधों में शामिल इस तरह के घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में 80 प्रतिशत अपराधों में घुसपैठिये शामिल हैं। इसलिए मैं एनआरसी की मांग कर रहा हूं लेकिन जब भी मैं ऐसा करता हूं, अरविंद केजरीवाल उनकी ढाल बन कर सामने आ जाते हैं।’’

केजरीवाल ने किया था NRC का विरोध 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में एनआरसी लागू करने के बारे में सवाल उठाया था और कहा था कि यदि शहर में यह कवायद शुरू होती है तो तिवारी सबसे पहले बाहर होंगे।

पीएम मोदी की भतीजी के साथ हुई थी झपटमारी 
प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती बेन मोदी के ऑटो रिक्शे से उतरते समय शनिवार सुबह दो लोगों ने उनसे पर्स, दो मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये की नकदी छीन ली थी। यह घटना उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री के आवास से कुछ किलोमीटर दूर हुई थी। दमयंती की शिकायत पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। झपटमारी की गई वस्तुओं को भी बरामद कर लिया गया है।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला