केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि भाजपा के कई कार्यकर्ता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जैसे साल्सेटे क्षेत्र में। इसका मकसद यह है कि वे बाद में भाजपा में शामिल हो सकें। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है कि अगर वे आप को वोट नहीं दे रहे हैं तो वे परोक्ष रूप से भाजपा को वोट दे रहे हैं।
पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa chunav 2022) को लेकर जोर-आजमाइश जारी है। हर दल जनता को लुभाने में लगे हैं। चुनावी प्रचार तेज हो गया है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चार दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के पास बीजेपी या आम आदमी पार्टी के रुप में सिर्फ दो ही विकल्प है। अब वक्त आ गया है कि जनता जागरुक बने और सही पार्टी चुने।
बीजेपी या आप..दो विकल्प ही
केजरीवाल यहां कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के साथ जीत की रणनीति पर मंथन करेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि भाजपा (BJP) के कई कार्यकर्ता कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जैसे साल्सेटे क्षेत्र में। इसका मकसद यह है कि वे बाद में भाजपा में शामिल हो सकें। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है कि अगर वे आप को वोट नहीं दे रहे हैं तो वे परोक्ष रूप से भाजपा को वोट दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोगों के सामने केवल दो विकल्प हैं। आप को वोट दें या फिर भाजपा को। भाजपा ने अब तक गोवा के लिए कुछ खास काम नहीं किया है। ऐसे में जनता आप को ही वोट देगी।
पहले भी गोवा आ चुके हैं केजरीवाल
बता दें कि गोवा में अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे। इससे पहले भी वे राज्य का दौरा कर चुके हैं। इससे पहले जब वो गोवा में आए थे तो उन्होंने गोवा की जनता से कई वादे किए थे। उन्होंने जनता से बिजली माफ समेत महिलाओं के लिए कई योजनाओं का भी जिक्र किया था।
गोवा में चुनाव
बता दें कि गोवा की सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। चुनावी जीत के लिए सभी दल जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी समेत कई दल इस बार चुनावी मैदान में एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022 : बीजेपी ने काटा टिकट तो केजरीवाल का ऑफर, कहा - उत्पल पर्रिकर का AAP में स्वागत है
इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव: अमित शाह बोले- हमारे लिए ये गोल्डन गोवा और कांग्रेस के लिए सिर्फ गांधी परिवार का वेकेशन सेंटर