राहुल गांधी का गोवा दौरा टला, अब दो फरवरी को नहीं इस तारीख को होगी चुनावी जनसभा

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी 2 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के विधानसभा क्षेत्र संखालिम में चुनावी हुंकार भरने वाले थे। उनके दौरे को लेकर कांग्रेस नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है।

पणजी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का गोवा दौरा टल गया है। अब दो फरवरी को होने वाली चुनावी यात्रा को चार फरवरी को पोस्टपोन कर दिया गया है। हालांकि यह दौरा आगे क्यों बढ़ाया गया है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव (Goa Chunav 2022) के मद्देनजर राहुल गांधी 2 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) के विधानसभा क्षेत्र संखालिम में चुनावी हुंकार भरने वाले थे। 

राहुल का चुनावी दौरा
राहुल गांधी के दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। राहुल यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर राहुल गांधी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जनसभा में इन स्क्रीन के जरिए करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे। इसके अलावा कई हजार लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसमें शामिल हो सकेंगे। 40 में से 15 केंद्रों के लोग राहुल गांधी से बातचीत करेंगे। वह चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणापत्र भी जारी करेंगे। राहुल गांधी अपने दौरे के दिन कांग्रेस-गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन के सभी उम्मीदवारों से बातचीत करेंगे। 

Latest Videos

चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
बता दें  कि गोवा में चुनाव 14 फरवरी को होगा और परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा। गोवा के अलावा चार अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव है। कांग्रेस नेता इन चुनावों में जीत की खातिर ताकत झोंक दी है। राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही पंजाब में रैली की थी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था। कांग्रेस ने इस बार गोवा के अपने सभी उम्मीदवारों से यह संकल्प लेने को कहा कि वे विधानसभा चुनाव के बाद जनता और पार्टी के प्रति वफादारी निभाएंगे। इसके लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को मंदिर, चर्च और दरगाह में वफादारी की शपथ भी दिलाई।

इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव: अमित शाह बोले- हमारे लिए ये गोल्डन गोवा और कांग्रेस के लिए सिर्फ गांधी परिवार का वेकेशन सेंटर

इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022 : चिदंबरम का हमला- गठबंधन की बात करने के बाद कांग्रेस नेताओं को तोड़ने में लगी रही टीएमसी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM