गोवा चुनाव : दो फरवरी को CM प्रमोद सावंत के गढ़ में हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित

राहुल गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के संसदीय क्षेत्र सांकेली में वर्चुअल रैली के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी यहां एक छोटी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं और पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 

पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa election 2022) में सरकार बनाने के लिए सभी दल पूरी ताकत लगा रहे हैं। कांग्रेस (Congress) की स्थिति मजबूत करने कद्दावर नेता गोवा पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो फरवरी को चुनावी प्रचार को धार देने पहुंच रहे हैं। जहां वर्चुअली रैली को संबोधित करने के साथ वे पार्टी नेताओं के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। राहुल के इस दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मुख्यमंत्री के गढ़ में हुंकार
राहुल गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) के संसदीय क्षेत्र सांकेली में वर्चुअल रैली के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी यहां एक छोटी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं और पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि इससे पहले राहुल पंजाब (Punjab) दौरे पर थे और गोवा के बाद वे उत्तराखंड (Uttarakhand) जाएंगे।

Latest Videos

प्रत्याशियों को शपथ
इस बार कांग्रेस ने गोवा के अपने सभी उम्मीदवारों से यह संकल्प लेने को कहा कि वे विधानसभा चुनाव के बाद जनता और पार्टी के प्रति वफादारी निभाएंगे। इसके लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को मंदिर, चर्च और दरगाह में वफादारी की शपथ भी दिलाई। कांग्रेस ने ये कदम पिछले चुनावी नतीजों के बाद हुए घटनाक्रम को देखते हुए उठाया है। बता दें कि कांग्रेस के टिकट पर 2017 का विधानसभा चुनाव जीतने वाले 17 में से 15 विधायकों के पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था और पार्टी सरकार बनाने से रह गई थी। राज्य की सभी सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। 

इसे भी पढ़ें-गोवा के चुनावी रण में उतरे अमित शाह, रविवार को तीन इनडोर जनसभाएं करेंगे, वोट मांगने घर-घर जाएंगे

इसे भी पढ़ें-भाजपा ने 6 और उम्मीदवारों का ऐलान किया, एक दिन पहले BJP जॉइन करने वाले जोसेफ सिकेरा को कलांगुटे से टिकट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका