गोवा चुनाव : पीएम मोदी की वर्चुअल रैली आज, 20 विधानसभा क्षेत्र के लोग जुड़ेंगे, ये नेता भी रहेंगे मौजूद

20 विधानसभा क्षेत्र इस रैली से जुड़ेंगे। उनमें मंड्रेम, पेरनेम, बिचोलिम, थिविम, मापुसा, सिओलिम, सालिगाओ, कलंगुट, पोरवोरिम, एल्डोना, पणजी, तालेगाओ, सेंट क्रूज, सेंट आंद्रे, कंबरजुआ, मायम, पोरीम, वालपोई और प्रियोल शामिल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 3:19 AM IST

पणजी : गोवा में विधानसभा चुनाव (Goa Chunav 2022) में प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी-कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत सभी दलों के स्टार प्रचारक धुंआधार प्रचार में जुट गए हैं। अपनी-अपनी पार्टी को जिताने पूरी मेहनत की जा रही है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वर्चुअली रैली करेंगे। उनकी यह रैली शाम 4:30 बजे होगी और इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उत्तरी गोवा जिले की 20 विधानसभा सीटों की जनता को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। 

ये भी रहेंगे मौजूद
पीएम मोदी की वर्चुअली रैली में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant ), पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेठ तानावड़े समेत कई दिग्गज नेता मुख्यमंत्री सावंत के विधानसभा क्षेत्र संखालिम से जुड़ेंगे। बीजेपी (BJP) की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस रैली का प्रसारण 20 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन्स के माध्यम से किया जाएगा। सभी जगहों पर 500 लोग रैली में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव: अमित शाह बोले- हमारे लिए ये गोल्डन गोवा और कांग्रेस के लिए सिर्फ गांधी परिवार का वेकेशन सेंटर
 
कौन से क्षेत्र जुड़ेंगे
जो 20 विधानसभा क्षेत्र इस रैली से जुड़ेंगे उनमें मंड्रेम, पेरनेम, बिचोलिम, थिविम, मापुसा, सिओलिम, सालिगाओ, कलंगुट, पोरवोरिम, एल्डोना, पणजी, तालेगाओ, सेंट क्रूज, सेंट आंद्रे, कंबरजुआ, मायम, पोरीम, वालपोई और प्रियोल शामिल हैं। बीजेपी के पास बड़े पैमाने पर डिजिटल फुटप्रिंट है। वह गोवा और देश भर के लोगों तक पहुंचने के लिए फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित अपने सभी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी।

गोवा में 14 फरवरी को मतदान
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान करवाया जाएगा और 10 मार्च को मतगणना की जाएगी। साल 2017 के चुनावों में बीजेपी ने 13 सीटें जीती थी और कुछ निर्दलीय विधायकों और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली थी, जबकि कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन सरकार नहीं बना सकी थी।

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी का गोवा दौरा टला, अब दो फरवरी को नहीं इस तारीख को होगी चुनावी जनसभा

इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव : TMC-MGP का साझा घोषणापत्र जारी, युवाओं को नौकरी, महिलाओं को आरक्षण, जानिए क्या-क्या किए वादे

 

Share this article
click me!