सार

इस घोषणा पत्र में कई वादों के साथ युवाओं-महिलाओं के लिए कई ऐलान किया गया है। मैनिफेस्टो में राज्य में खनन कार्यों को फिर से शुरू करने और नौकरियों और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण का वादा किया गया है।

पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Chunav 2022) में पहली बार दांव आजमा रही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ साझा घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में कई वादों के साथ युवाओं-महिलाओं के लिए कई ऐलान किया गया है। मैनिफेस्टो में राज्य में खनन कार्यों को फिर से शुरू करने और नौकरियों और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण का वादा किया गया है।

जनता से ये वादे

  • टीएमसी और एमजीपी के चुनाव घोषणापत्र में कहा गया है कि पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी खनन प्रथाओं को स्थापित करते हुए खनन ठेकों को फिर से शुरू किया जाएगा।
  • नौकरियों में गोवा के लोगों के लिए 80 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
  • गोवा खनिज निगम के माध्यम से अर्जित समस्त आय का उपयोग राज्य में कल्याणकारी योजनाओं के फाइनेंस के लिए किया जाएगा।
  • प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों सहित सभी नौकरियों में गोवा की महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण और सभी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का वादा।
  • महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की सुनवाई के लिए दो फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक मोबाइल एप जारी करने की घोषणा।
  • दो लाख नई नौकरियां सृजित करके गोवा के सकल घरेलू उत्पाद को मौजूदा 0.71 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.8 लाख करोड़ रुपए करने का ऐलान।
  • गोवा में हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे सार्वजनिक परिवहन प्रणाली शुरू की जाएगी। सरकारी बसों को दोगुना किया जाएगा।
  • 24 घंटे बिजली, सभी घरों में कार्यात्मक जल निकासी प्रणालियों के साथ-साथ सभी मौसमों में गड्ढे मुक्त सड़कों और सभी घरों में पीने का पानी देंगे।
  • गोवा के हर तालुका में अत्याधुनिक खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षण सुविधाएं।
  • सरकारी क्षेत्र की 10 हजार रिक्तियों को तीन साल के भीतर भरा जाएगा।

पहली बार चुनावी मैदान में TMC
बता दें कि टीएमसी पहली बार गोवा में चुनाव लड़ने जा रही है। ममता बनर्जी की अगुआई में पार्टी ने पिछले महीने सबसे पुरानी स्थानीय पार्टी एमजीपी से गठबंधन किया था। साल 2017 के चुनाव में एमजीपी ने 40 सदस्यीय विधानसभा में तीन सीटें जीती थीं। गोवा में 14 फरवरी को सभी सीटों पर वोट डाले  जाएंगे। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

इसे भी पढ़ें-गोवा के चुनावी रण में उतरे अमित शाह, रविवार को तीन इनडोर जनसभाएं करेंगे, वोट मांगने घर-घर जाएंगे

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के पूर्व नेता जोसेफ सिकेरा भाजपा में शामिल, बोले- कलांगुटे सीट से माइकल लोबो के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे