गोवा में 21 सीटों पर भाजपा आगे, पर्रिकर के बेटे की मामूली अंतर से हार, शाम को राज्यपाल से मिलेंगे BJP नेता

Published : Mar 10, 2022, 01:22 PM ISTUpdated : Mar 10, 2022, 01:26 PM IST
गोवा में 21 सीटों पर भाजपा आगे, पर्रिकर के बेटे की मामूली अंतर से हार, शाम को राज्यपाल से मिलेंगे BJP नेता

सार

Goa Election result : गोवा की 40 सीटों पर भाजपा एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है। कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी की उम्मीदें एक बार फिर धरी की धरी रह गईं। भाजपा 2 सीट पर जीत चुकी है, जबकि 21 सीटों पर वह बढ़त में है। नतीजों के शुरुआती रुझान के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि निश्चित तौर पर गोवा में बीजेपी की सरकार बन रही है। 

पणजी। गोवा की 40 सीटों (Goa Election 2022 result) पर भाजपा (BJP) एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है। कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी की उम्मीदें एक बार फिर धरी की धरी रह गईं। सीएम प्रमोद सावंत समेत भाजपा 2 सीट पर जीत चुकी है, जबकि 21 सीटों पर वह बढ़त में है। नतीजों के शुरुआती रुझान के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि निश्चित तौर पर गोवा में बीजेपी की सरकार बन रही है। हम लोग निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) को साथ लेंगे। बताया जा रहा है कि गोवा में भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्य में सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए आज गोवा के राज्यपाल पीएसश्रीधरन पिल्लई से मुलाकात करेंगे।

पर्रिकर के बेटे की मामूली अंतर से हार 
यहां पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को हार का मुंह देखना पड़ा।  उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar news) इस बार पिता की विरासत संभालने मैदान में उतरे थे लेकिन भाजपा से टिकट न मिलने पर पणजी से वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। बेहद करीबी मुकाबले में बीजेपी के अतानासियो मोंसेराते ने उन्हें बेहद कम अंतर से हरा दिया है। उत्पल ने कहाञ मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं, लेकिन नतीजों से थोड़ा हताश हूं।

आप ने गोवा में खोला पहला खाता
आम आदमी पार्टी ने गोवा में भी अपना खाता खोला है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार Captain Venzy Viegas ने बेनौलिम सीट से जीत हासिल की है। इसके बाद गोवा में भी केजरीवाल के कदम पड़ गए। 

यह भी पढ़ें चुनाव परिणााम पर शिवराज से लेकर केजरीवाल तक ने क्या दिया रिएक्शन, सिद्धू बोले- जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है

गोवा में डटे कांग्रेस के नेता 
गोवा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस 2017 जैसी गलती नहीं करना चाहती है।  पिछली बार पर्याप्त विधायक होते हुए भी यहां भाजपा ने सरकार बना ली थी। इस बार गलती से बचने के लिए पी चिदंबरम और डीके शिवकुमार जैसे नेता गोवा में डेरा डाले हैं। इस बार कांग्रेस गठबंधन के मूड में भी है। हालांकि, नतीजों से अब कांग्रेस के सरकार बनाने की उम्मीद नहीं दिख रही। 

यह भी पढ़ें सिराथू विधानसभा सीट रिजल्ट अपडेट 2022: डिप्टी CM केशव मौर्य को टक्कर दे रहीं मोदी कैबिनेट की मंत्री की बहन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा