
पणजी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को गोवा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने यहां पोंडा में वर्चुअल जनसभा की। शाह ने कहा कि बीजेपी के लिए गोवा का मतलब 'गोल्डन गोवा' है। लेकिन कांग्रेस के लिए इसका मतलब 'गांधी परिवार का गोवा' है। उन्हें बस एक छुट्टी की जगह चाहिए। बीजेपी गोवा में विकास लाई। गांधी परिवार के लिए गोवा सिर्फ एक वेकेशन स्पॉट है। हमने राज्य का बजट 432 करोड़ (2013-14) से बढ़ाकर 2,567 करोड़ (वर्ष 2021) कर दिया है।
शाह का कहना था कि विकास तभी हो सकता है, जब स्थिरता हो। लोगों को राज्य में स्थिरता के लिए बीजेपी को वोट करना होगा। शाह ने कहा कि गोवा के लोगों को बीजेपी के ‘गोल्डन गोवा’ और कांग्रेस के ‘गांधी परिवार का गोवा’ में से किसी एक को चुनना होगा। गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने बुनियादी ढांचे के विकास पर कुछ नहीं किया। हमने वही किया जो हमने वादा किया था। गांधी परिवार को आने-जाने के लिए पर्यटन स्थल चाहिए, उनके नेता वेकेशन बहुत करते हैं।
अब डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे अमित शाह
शाह ने कहा कि राहुल गांधी मोदी फोबिया से ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि छोटे राज्यों का विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता है। जनसभा के बाद शाह यहां डोर टू डोर कैंपेन भी करेंगे। इससे पहले शाह के गोवा पहुंचने पर भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा बीजेपी के अध्यक्ष सदानंद शेट तनवाड़े ने दाबोलिम हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
गोवा में ऐसा है चुनाव कार्यक्रम
बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। गोवा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी को है। नामांकन की जांच 29 जनवरी को की जाएगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी को है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.