प्रमोद सावंत ने CM पद से राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा, फडणवीस ने केंद्रीय नेतृत्व को इस नाम की भेजी सिफारिश

माना जा रहा है कि गोवा में बीजेपी के नेतृत्व वाली नई सरकार अगले 2-3 दिन में बन जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया कि 14 मार्च को विधानसभा भंग करने की सिफारिश की जाएगी। 

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को अपना पहला कार्यकाल समाप्त होने पर पणजी में राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को इस्तीफा सौंप दिया है। इस दौरान राज्यपाल ने नए सीएम बनने की प्रक्रिया पूरी होने तक जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा है। इस संबंध में राज्यपाल ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनने के लिए पत्र दिया। सावंत ने कहा कि 4 राज्यों में शपथ ग्रहण पर अभी फैसला नहीं हुआ है। केंद्रीय पर्यवेक्षक के आने के बाद विधायक दल की बैठक होगी और तारीखें तय की जाएंगी।

माना जा रहा है कि गोवा में बीजेपी के नेतृत्व वाली नई सरकार अगले 2-3 दिन में बन जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया कि 14 मार्च को विधानसभा भंग करने की सिफारिश की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि गोवा में प्रमोद सावंत ही मुख्यमंत्री होंगे। गोवा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय नेतृत्व को उनके नाम की सिफारिश की है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- Goa Election Results के बीच बीजेपी का दावा, 3 निर्दलीय उम्मीदवारों का मिला समर्थन

बीजेपी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की
बता दें कि गोवा चुनाव में 40 सीटों में से 20 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस ने 11 सीटें जीती हैं। आप को 2017 में मिले 6.3 प्रतिशत मतों के मुकाबले इस बार 6.8 प्रतिशत वोट मिले। बीजेपी से प्रमोद सावंत 666 वोट से चुनाव जीते। बीजेपी को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल गया है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को खत्म हो रहा है।

यह भी पढ़ें- गोवा में 21 सीटों पर भाजपा आगे, पर्रिकर के बेटे की मामूली अंतर से हार, शाम को राज्यपाल से मिलेंगे BJP नेता

संसदीय बोर्ड फैसला करेगा
इससे पहले सावंत ने कहा था- ‘मैं बीजेपी का एक सिपाही हूं और पार्टी ने मुझे एक जनरल के रूप में लड़ाई लड़ने का मौका दिया। नेतृत्व के बारे में कहा- कोई चर्चा नहीं हुई है। संसदीय बोर्ड इसका फैसला करेगा।' 

यह भी पढ़ेंः- चुनाव परिणााम पर शिवराज से लेकर केजरीवाल तक ने क्या दिया रिएक्शन, सिद्धू बोले- जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?