
पणजी। गोवा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने शिरोदा में कहा कि 1960 से लेकर आज तक जितनी भी सरकारें आईं उन्होंने गोवा को लूटा है। गोवा की पहली भ्रष्टाचार फ्री सरकार बनाएंगे। अगर कोई विधायक, मंत्री पैसे खाएगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं, उससे जेल में चक्की पिसवाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है- BJP को वोट देना। पिछली बार आपने कांग्रेस के 17 MLA बनाए, जिसमें से 15 MLA पार्टी छोड़ कर चले गए, तो कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि ये लोग जीतने के बाद कांग्रेस में चले जाते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि इन पार्टियों ने मिलकर गोवा पर 24 हजार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया। अगर आप इन्हें दोबारा वोट देंगे तो 5 साल में 50 हजार करोड़ और उसके बाद 1 लाख करोड़ का कर्जा चढ़ा देंगे। अगर AAP को वोट देंगे तो हम पूरा कर्जा खत्म कर देंगे और बजट को मुनाफे में ले आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गोवा के लोग VIP हैं। जितनी तेजी से प्रधानमंत्री के लिए हेलीपैड बना, उतनी ही तेजी से गोवा में सड़कें, बस स्टैंड और अन्य चीजें बनेंगी और आपके सभी काम होंगे।
कांग्रेस-भाजपा ने गोवा के अंदर कोई काम नहीं किया
केजरीवाल का कहना था कि कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर गोवा को लूटा है और गोवा के अंदर कोई भी काम नहीं किया। इन पार्टियों को अगर आप और 5 साल दे देंगे तो भी कोई काम नहीं करेंगे, सिर्फ लूटेंगे। गोवा की मौजूदा हालत के लिए ये सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं।
प्रधानमंत्री खुलेआम झूठ बोल रहे हैं
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा 10 साल में गोवा को "गोल्डन पीकॉक" बनाने में असफल रही। प्रमोद सावंत 5 साल भी पूरे नहीं हुए हैं और वे गोवा को लूटने के लिए 5 साल और मांग रहे हैं। कांग्रेस गोवा को लूटने के लिए अपनी बारी मांग रहा है। गोवा को ईमानदार सरकार सिर्फ आप ही दे सकती है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश के प्रधानमंत्री बिना किसी सबूत के देश से खुलेआम झूठ बोल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गोवा चुनाव: अरविंद केजरीवाल आज दो दिवसीय दौर पर आएंगे, चुनावी कैंपेन करेंगे
भाजपा में गोवा सेवा करने का अभाव
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ आप ही हरा सकती है। मापुसा में 24 घंटे के भीतर हेलीपैड निर्माण से पता चलता है कि अगर सरकार की मंशा हो तो वह कुछ भी कर सकती है। भाजपा की प्राथमिकता केवल वीवीआईपी हैं और उनमें गोवा वालों की सेवा करने के इरादे का अभाव है। आप के लिए सभी गोवा वासी वीवीआईपी हैं। हम गोवा बदलेंगे। मापुसा को एक उचित बस स्टैंड, रवींद्र भवन की जरूरत थी, लेकिन इसके बदले उन्हें रातभर में एक हेलीपैड मिल गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.