उत्तराखंड में मोदी का कांग्रेस पर तंज, बोले- चुनाव में भाई-बहन ही प्रचार कर रहे, बाकी नेता कहां गए?

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है। लेकिन हमारे विरोधियों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’। उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 8:56 AM IST / Updated: Feb 11 2022, 02:50 PM IST

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने यहां विपक्ष को निशाने पर लिया और कहा कि मोदी ने कहा कि देखिए कांग्रेस का क्या हो गया है... सिर्फ भाई-बहन की जोड़ी चुनाव प्रचार कर रही है। क्या उनके पास पार्टी में कोई और नेता नहीं बचा है? आज उनके अपने नेता पार्टी के साथ नहीं रहना चाहते। फिर, वे आपको कुछ कैसे दे सकते हैं?

उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र को और विकसित करने के लिए धामी जी की सरकार आक्रामक तरीके से काम करेगी। आपको (जनता को) यह तय करना होगा कि आप 'पर्यटन' (पर्यटन) या 'पलायन' (प्रवास) को बढ़ावा देने वालों को सत्ता में चाहते हैं। मोदी ने कहा कि  यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है, इसलिए यहां तो ऐसे ही चलना पड़ता है। लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए ‘ऑल वेदर’ रोड का काम चल रहा है। जहां ये सड़क को मुश्किल बताते थे, वहां आज पहाड़ों पर रेल भी पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें-  उत्तराखंड चुनाव : युवा को रोजगार, रिटायर्ड फौजी को सरकारी जॉब, 24 घंटे मुफ्त बिजली, देवभूमि के लिए आप का 'वचन'

कांग्रेस की फूट डालो, राज करो की नीति
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है। लेकिन हमारे विरोधियों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’। उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव: PM मोदी बोले- बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहने वाली कांग्रेस अब उनके नाम पर वोट मांग रही

भाजपा के प्रति लोगों में गजब उत्साह
पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण के मतदान में भाजपा के लिए जबरदस्त उत्साह का वातावरण रहा, भाजपा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर वहां जीतने वाली है। मैं कल एक दिन में तीन राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा तक दौरा कर फिर आज अल्मोड़ा आया हूं। कल मैंने तीन राज्यों में भाजपा के प्रति जो उत्साह देखा वो अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उत्तराखंड के लोगों की शक्ति, अच्छे इरादों, ईमानदारी को पहचानता हूं। इस केंद्रीय बजट में, हमने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए रोपवे बनाने के लिए 'पर्वतमाला योजना' का प्रस्ताव रखा है। हम राज्य में आधुनिक रोडवेज और परिवहन बुनियादी ढांचे का निर्माण करेंगे।

यह भी पढ़ें  उत्तराखंड चुनाव: राहुल गांधी बोले- मैं मोदी की बात क्यों सुनूं, मुझे ED, CBI का भी डर नहीं, ना पीछे हटता हूं

मोदी ने ये भी कहा...

Read more Articles on
Share this article
click me!