राहुल गांधी बोले- BJP ने जनादेश चोरी किया, गोवा वाले तो कांग्रेस सरकार चाहते थे, मोदी मुद्दों से भटका रहे

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा इसलिए आए, क्योंकि वे गोवा को असल मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। जो असल मुद्दा गोवा के सामने हैं वह है रोजगार। रोजगार कैसे पैदा होगा? ये नहीं बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोवा में बेरोजगारी सभी को दिखाई दे रही है। 

पणजी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोवा में मडगांव में भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले भाजपा को गोवा में जो जनादेश मिला था, वह जनादेश उन्होंने चोरी किया था। वह गोवा का जनादेश नहीं था। 5 साल पहले गोवा ने कहा था कि वे कांग्रेस की सरकार चाहते हैं। लेकिन भाजपा ने भ्रष्टाचार करके गोवा का जो जनादेश था, उसे चोरी किया। 

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा इसलिए आए, क्योंकि वे गोवा को असल मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। जो असल मुद्दा गोवा के सामने हैं वह है रोजगार। रोजगार कैसे पैदा होगा? ये नहीं बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोवा में बेरोजगारी सभी को दिखाई दे रही है। गोवा का हर युवा जानता है कि यहां बेरोजगारी है। टूरिज्म और माइनिंग सेक्टर की हालत पूरा गोवा जानता है। इस बार हमें पूरा बहुमत मिलेगा और हम यह सुनिश्चित करने के लिए तुरंत काम करेंगे, जिससे गोवा में कांग्रेस की ही सरकार बने।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- केजरीवाल बोले- गोवा में पहली भ्रष्टाचार फ्री सरकार बनाएंगे, पैसा खाने वाले मंत्री से जेल में चक्की पिसवाएंगे

कांग्रेस के पास गोव के लिए विजन है: राहुल
उन्होंने कहा कि हमारे पास गोवा के लिए एक विजन है। पहला- हम जरूरतमंद परिवारों के लिए न्याय योजना शुरू करेंगे। इसमें 6 हजार रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे। दूसरा- सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 30% आरक्षण दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि हम गोवा की जनता की आवाज सुनना चाहते हैं और हम उसका आदर करना चाहते हैं। गोवा की जनता ने कहा कि हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए जो दूसरी पार्टी से आकर कांग्रेस ने नाम पर जीतें।

पुर्तगालियों के मुद्दे पर कहा- मोदी तब का इतिहास नहीं समझते
उन्होंने ये भी कहा कि गोवा में सत्ता में आने के तुरंत बाद हम राज्य में स्थायी और कानूनी तरीके से खनन बहाल करने की योजना बना रहे हैं। राहुल ने पीएम मोदी की उस टिप्पणी पर भी बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त करने में कांग्रेस सरकार को 15 साल लग गए। राहुल ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री) उस समय के इतिहास को नहीं समझते हैं। 

यह भी पढ़ें  गोवा में AAP ने ST समाज को 8 गारंटियां दीं, महिलाओं-बेरोजगारों को हर महीने भत्ता, एजुकेशन-इलाज इलाज फ्री देंगे

कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना: केजरीवाल
इससे पहले गोवा आए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है- BJP को वोट देना। पिछली बार आपने कांग्रेस के 17 MLA बनाए, जिसमें से 15 MLA पार्टी छोड़ कर चले गए तो कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि ये लोग जीतने के बाद कांग्रेस में चले जाते हैं।

आप की सरकार बनी तो कर्ज मिटाएंगे, मुनाफे में लाएंगे
केजरीवाल ने कहा कि इन पार्टियों ने मिलकर गोवा पर 24 हजार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया। अगर आप इन्हें दोबारा वोट देंगे तो 5 साल में 50 हजार करोड़ और उसके बाद 1 लाख करोड़ का कर्जा चढ़ा देंगे। अगर AAP को वोट देंगे तो हम पूरा कर्जा खत्म कर देंगे और बजट को मुनाफे में ले आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गोवा के लोग VIP हैं। जितनी तेजी से प्रधानमंत्री के लिए हेलीपैड बना, उतनी ही तेजी से गोवा में सड़कें, बस स्टैंड और अन्य चीजें बनेंगी और आपके सभी काम होंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश