
अहमदाबाद(Gujrat). गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उन 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जो इस चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार कर जनता से वोट मांगेंगे। इस लिस्ट में कई बड़े नाम हैं। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी आप के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा, पूर्व क्रिकेटर व राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह,मुख्यमंत्री कैंडिडेट इसुदान गढवी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, अल्पेश कथीरिया, युवराज जडेजा, मनोज सोरथिया, जगमल वाला, राजू सोलंकी, प्रवीण राम, गौरी देसाई, माथुर बलदानिया, अजीत लोखिल, राकेश हीरापारा, बिजेंद्र कौर, अनमोल गगन मान का नाम शामिल है।
अब तक AAP के 73 उम्मीदवार हो चुके हैं घोषित
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 20 नाम थे। अब तक आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव के लिए अपने 73 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिये हैं। इससे पहले 4 नवंबर को आप ने इसुदान गढ़वी को अपना मुख्यमंत्री प्रत्याशी बनाया था।
सर्वे में सबसे ऊपर था इसुदान गढ़वी का नाम
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 29 अक्टूबर को एक अभियान की शुरुआत की और उन लोगों से पूछा जिन्हें वे अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चाहते हैं। इस सर्वे में सबसे ऊपर इसुदान गढ़वी का नाम था, जिसके बाद उन्हें सीएम पद का कैंडीडेट घोषित किया गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.