आप ने जारी की 12 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, पाटीदार आन्दोलन में शामिल रहे अल्पेश वराछा रोड से लड़ेंगे चुनाव

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने गुजरात चुनाव के लिए पार्टी के 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की हैं। इसमें पाटीदार आरक्षण आंदोलन में प्रमुखता से शामिल रहे अल्पेश कथीरिया को शामिल किया गया है। वे सूरत की वराछा सीट से चुनाव लडेंगे। 

Ujjwal Singh | Published : Nov 7, 2022 10:45 AM IST

अहमदाबाद(Gujrat). राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखे जैसे ही नजदीक आती जा रही हैं वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने गुजरात चुनाव के लिए पार्टी के 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की हैं। इसमें पाटीदार आरक्षण आंदोलन में प्रमुखता से शामिल रहे अल्पेश कथीरिया को शामिल किया गया है। वे सूरत की वराछा सीट से चुनाव लडेंगे। 

AAP ने वराछा रोड से अल्पेश कथीरिया को टिकट दिया है। वहीं, ओल्पाड से धार्मिक मालवीया को चुनाव मैदान में उतारा है। अल्पेश और धार्मिक ने पाटीदार आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी और हाल ही में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। अभी तक आम आदमी पार्टी 141 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. आप गुजरात की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

गांधीधाम से बीटी माहेश्वरी AAP उम्मीदवार
गांधीधाम से बीटी माहेश्वरी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। वहीं, दंता से एमके बॉम्बेडिया आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए दिखाई देंगे. पालनपुर से रमेश और कांकरेज से मुकेश ठक्कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. राधानपुरी से लालजी ठाकोर बतौर आप प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इसके आलावा रमेश नभाणी पालनपुर से, लालजी ठाकोर को राधनपुर, राजेंद्रसिंह परमार को मोडासा से, राहुल भुवा को राजकोट ईस्ट, दिनेश जोशी को राजकोट वेस्ट,भीमाभाई दानाभाई मकवाणा को कुतियाणा, उमेश मकवाणा को बोटाद, धार्मिक मालविया को ओलपाड से प्रत्याशी बनाया गया है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

केदारनाथ हाईवे पर सुरंग में भू्स्खलन, उत्तराखंड में आफत बनी बारिश
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
हाथरस हादसा: बाबा नारायण हरि पर क्यों खामोश हैं नेता...सरकार और विपक्ष दोनों मौन?
हाथरस हादसा: चढ़ावा ना लेने वाला नारायण साकार कैसे बना करोड़ों का मालिक
Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही...52 लोगों की मौत, 21 लाख से ज्यादा प्रभावित