अमरेली जिले में बीजेपी का क्लीन स्वीप, सभी पांचों विधानसभा सीटों पर खिला कमल

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 की सभी 182 सीटों की मतगणना गुरुवार 8 दिसंबर को हो चुकी है। अमरेली जिले की 21 सीटों पर भी नतीजे आ चुके हैं। जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच था। जिले में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए पांचों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है।

Gujrat Assembly Election 2022 Result: गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 की सभी 182 सीटों की मतगणना गुरुवार 8 दिसंबर को हो चुकी है। अमरेली जिले की 21 सीटों पर भी नतीजे आ चुके हैं। जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच था। जिले में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए पांचों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में वोटिंग हुई। पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, दूसरे चरण में शेष 14 जिलों की बची हुई 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग हुई। पहले चरण में जहां 788 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं, दूसरे चरण में 833 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए जनता ने वोट किया। 

इस बार पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत 36 अन्य छोटे-बड़े दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया है। इस चरण में 339 प्रत्याशी निर्दलीय थे, जबकि दूसरे चरण में भाजपा, कांग्रेस और आप समेत 60 दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया। लगभग 350 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में दांव खेला। दोनों ही चरणों के परिणाम गुरुवार 8 दिसंबर को जारी हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं अमरेली जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर क्या रुझान हैं। साथ ही, पिछली बार यहां किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

Latest Videos

1- AMRELI Chunav result 2022: अमरेली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार कौशिक कांतिभाई वेकारिया को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने परेशकुमार धीरजलाल धनानी को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने रवि धनानी पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के परेशकुमार धीरजलाल धनानी ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी के कौशिक कांतिभाई वेकारिया 46657 वोटों से जीत गए हैं।

2- DHARI Chunav result 2022: धारी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार जयसुखभाई वल्लभभाई काकड़िया को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने कीर्तिकुमार कनुभाई बोरीसागर को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने कांतिभाई शंभुभाई सतासिया पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के जयसुखभाई वल्लभभाई काकड़िया ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी के जयसुखभाई वल्लभभाई काकड़िया 8717 वोटों से जीत गए हैं।

3- LATHI Chunav result 2022: लाठी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार जनकभाई तलाविया को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने वीरजीभाई थुम्मर को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने जयसुखभाई रावजीभाई देत्रोजा पर दांव खेला है। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के वीरजीभाई केशवभाई थुम्मर ने जीत दर्ज की थी।  इस सीट पर बीजेपी के जनकभाई तलाविया 29274 वोटों से जीत गए हैं।

4- RAJULA Chunav result 2022: राजुला विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार हीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने अमरीशभाई जीवभाई डेर को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने भरतकुमार बलदानिया पर दांव खेला है। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के अमरीशभाई जीवभाई डेर ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी के हीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी 10463 वोटों से जीत गए हैं।

5- SAVARKUNDLA Chunav result 2022: सावरकुंडला विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार महेश कशवाला को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने प्रताप दुधात को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने भरत नकरानी पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से गीताबेन नाजाभाई मारू को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के प्रतापभाई भूपतभाई दुधात ने जीत दर्ज की थी।  इस सीट पर बीजेपी के महेश कशवाला 3492 वोटों से जीत गए हैं।

ये भी देखें : 

Exit Poll 2022: गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज BJP रिकॉर्ड 7वीं बार बनाएगी सरकार, हिमाचल में कड़ी टक्कर

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde