
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली में नगर निगम चुनाव की आहट भी हो गई। वहीं, भाजपा नेता अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की लगातार तीखी आलोचना कर रहे हैं। साथ ही, इन्हें सबसे भ्रष्ट नेता और आप को सबसे भ्रष्ट पार्टी बता रहे हैं। हालांकि, केजरीवाल ने एक बार फिर खुद पर लगे आरोपों के संबंध में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
केजरीवाल ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखी है और खुद को जनता का लाडला बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुझे मिल रहे लोगों के प्यार से परेशान है। केजरीवाल ने ट्वीट में यह भी कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे आतंकी बताया था। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, पंजाब के पहले प्रधानमंत्री बोले- केजरीवाल आतंकवादी है। एचएम (गृह मंत्री) ने जांच बिठा दी है। क्या हुआ उसका? अब गुजरात/एमसीडी के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट है। अरे, केजरीवाल भ्रष्ट है, तो गिरफ्तार करो ना? केजरीवाल ना आतंकी है ना भ्रष्ट। केजरीवाल जनता का लाडला है। इससे भाजपा को तकलीफ है।
बता दें कि दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी में 250 वार्ड है, जिन पर मतदान यानी वोटिंग 4 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना यानी काउंटिंग 7 दिसंबर को होगी। भाजपा 2007 से दिल्ली में एमसीडी पर राज कर रही है। इस बार उसकी टक्कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से है। 2017 के निकाय चुनावों में भाजपा ने 270 वार्ड में से 181 पर जीत दर्ज की थी। वहीं, वोटिंग से पहले उम्मीदवारों की मौत होने से दो सीट पर चुनाव नहीं हो सका था।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.