आंतरिक गुटबाजी से निबटने को भाजपा बना रही मास्टर प्लान, गुजरात चुनाव में अमित शाह के हाथ होगी कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को गुजरात  चुनाव में विजयी बनाने की जिम्मेदारी अमित शाह को सौंपी है। आतंरिक गुटबाजी के अतिरिक्त पाटिल के एकात्मक शासन से नाराज अमित शाह ने गुजरात चुनाव की कमान खुद ले ली है।

अहमदाबाद(Gujrat). विधानसभा के चुनाव की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को गुजरात  चुनाव में विजयी बनाने की जिम्मेदारी अमित शाह को सौंपी है। आतंरिक गुटबाजी के अतिरिक्त पाटिल के एकात्मक शासन से नाराज अमित शाह ने गुजरात चुनाव की कमान खुद ले ली है। तीन दिनों के मंथन के बाद बीजेपी ने 182 सीटों का पैनल तैयार कर लिया है। सोमवार को दिल्ली में आयोजित संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर मंजूरी के बाद 10 नवंबर के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया में अहमदाबाद की सीटों के लिए उम्मीदवारों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई हैं। एक-दो सीटों के अतिरिक्त अन्य के लिए 30 से 35 लोगों ने चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की हैं। इस बार भी राज्य में भाजपा शासन की संभावना के मद्देनजर शाह और आनंदीबेन के समर्थक उम्मीदवारों के बीच कशमकश जारी है। इस बार की चयन प्रक्रिया में शाह गुट का हाथ ऊपर रहेगा। हालांकि आनंदीबेन गुट ने दिल्ली तक लाबिंग शुरू की है। 

Latest Videos

शाह गुट के समर्थकों को टिकट मिलना लगभग तय
ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि अहमदाबाद शहर की सीटों से शाह गुट के उम्मीदवारों को टिकट मिलना निश्चित है। इसलिए उनके रिपीट होने की संभावना है। पूर्व गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा भी शाह गुट के माने जाते हैं। इसके मद्देनजर वटवा निर्वाचन क्षेत्र से उनका टिकट मिलना निश्चित माना जा रहा हैं। निकोल निर्वाचन क्षेत्र से उद्योगमंत्री जगदीश पंचाल शाह गुट के समर्थक होने से उन्हें चुनाव मैदान में उतारना निश्चित माना जा रहा है। वहीं वेजलपुर निर्वाचन क्षेत्र से स्थायी समिति के चेयरमैन हितेश बारोट अथवा युवा नेता प्रदीपसिंह वाघेला को मौका मिल सकता है। ये दोनों शाह गुट के माने जाते हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल