आंतरिक गुटबाजी से निबटने को भाजपा बना रही मास्टर प्लान, गुजरात चुनाव में अमित शाह के हाथ होगी कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को गुजरात  चुनाव में विजयी बनाने की जिम्मेदारी अमित शाह को सौंपी है। आतंरिक गुटबाजी के अतिरिक्त पाटिल के एकात्मक शासन से नाराज अमित शाह ने गुजरात चुनाव की कमान खुद ले ली है।

Ujjwal Singh | Published : Nov 7, 2022 5:20 AM IST

अहमदाबाद(Gujrat). विधानसभा के चुनाव की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को गुजरात  चुनाव में विजयी बनाने की जिम्मेदारी अमित शाह को सौंपी है। आतंरिक गुटबाजी के अतिरिक्त पाटिल के एकात्मक शासन से नाराज अमित शाह ने गुजरात चुनाव की कमान खुद ले ली है। तीन दिनों के मंथन के बाद बीजेपी ने 182 सीटों का पैनल तैयार कर लिया है। सोमवार को दिल्ली में आयोजित संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर मंजूरी के बाद 10 नवंबर के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया में अहमदाबाद की सीटों के लिए उम्मीदवारों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई हैं। एक-दो सीटों के अतिरिक्त अन्य के लिए 30 से 35 लोगों ने चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की हैं। इस बार भी राज्य में भाजपा शासन की संभावना के मद्देनजर शाह और आनंदीबेन के समर्थक उम्मीदवारों के बीच कशमकश जारी है। इस बार की चयन प्रक्रिया में शाह गुट का हाथ ऊपर रहेगा। हालांकि आनंदीबेन गुट ने दिल्ली तक लाबिंग शुरू की है। 

Latest Videos

शाह गुट के समर्थकों को टिकट मिलना लगभग तय
ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि अहमदाबाद शहर की सीटों से शाह गुट के उम्मीदवारों को टिकट मिलना निश्चित है। इसलिए उनके रिपीट होने की संभावना है। पूर्व गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा भी शाह गुट के माने जाते हैं। इसके मद्देनजर वटवा निर्वाचन क्षेत्र से उनका टिकट मिलना निश्चित माना जा रहा हैं। निकोल निर्वाचन क्षेत्र से उद्योगमंत्री जगदीश पंचाल शाह गुट के समर्थक होने से उन्हें चुनाव मैदान में उतारना निश्चित माना जा रहा है। वहीं वेजलपुर निर्वाचन क्षेत्र से स्थायी समिति के चेयरमैन हितेश बारोट अथवा युवा नेता प्रदीपसिंह वाघेला को मौका मिल सकता है। ये दोनों शाह गुट के माने जाते हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर