गुजरात चुनाव 2022: नामांकन के लिए अमित शाह के साथ निकले CM भूपेंद्र पटेल, जारी है रोड शो

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज यानी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

Ujjwal Singh | Published : Nov 16, 2022 2:42 AM IST / Updated: Nov 16 2022, 12:17 PM IST

गांधीनगर(Gujrat). अहमदाबाद के घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो के बाद भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन के  दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी साथ मौजूद रहेंगे। गुजरात चुनाव में अमित शाह लगातार जुटे हुए हैं। उनका जनसंपर्क और सभाएं गुजरात मे जारी हैं। गुजरात चुनाव में इस बार जीत दर्ज करने के लिए अमित शाह ने कमान अपने हाथों में लेकर पूरी ताकत झोंक दी है।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दौरे पर हैं, उन्होंने साणंद निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के साथ उनके नामांकन में शिरकत की थी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा था कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी और सबसे अधिक सीटों के साथ जीत हासिल करेगी। अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना की।

Latest Videos

कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति का भी जिक्र किया और कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा पीएम मोदी और सीएम पटेल का नेतृत्व विकास कार्यों को गति दे रहा है।

1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। चुनाव आयोग हर चीज पर गम्भीरता से ध्यान दे रहा है।

भूपेंद्र पटेल ही राज्य के सीएम बनेंगे- अमित शाह
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम पर रुख साफ कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बहुमत के साथ सत्ता में आने पर भूपेंद्र पटेल ही राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। अमित शाह ने कहा कि यदि पार्टी गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल राज्य के के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना