Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। 9 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने अब तक 104 उम्मीदवारों के नाम बताए हैं।
 

नई दिल्ली। गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही पार्टी द्वारा 104 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। यहां दो चरण में चुनाव हो रहे हैं। 

1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 4 नवंबर को जारी की थी। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम थे। 10 नवंबर को जारी हुई दूसरी लिस्ट में 46 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। शुक्रवार को 7 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की गई। 

Latest Videos

इन्हें मिला टिकट
प्रत्याशी का नाम- विधानसभा सीट

कांग्रेस ने किया है 10 लाख जॉब देने का वादा
बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में नौकरियों और बरोजगारी भत्ते के अलावा, मुफ्त बिजली, एलपीजी सिलेंडर समेत कई मुद्दों पर वादा किया है। 

कांग्रेस के वादे 

1- 10 लाख नौकरियां (रिक्त पद भरे जाएंगे)। 
2- किसानों को 10 घंटे बिजली मुफ्त। 
3- बेरोजगारी भत्ता देंगे। 
4- भ्रष्टाचार से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट खुलेंगे। 
5- राज्य में बच्चों के लिए मिलेट्री अकादमी बनेगी। 
6- 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे। 
7- एलपीजी सिलेंडर का दाम 500 रुपए होगा।  
8- शिक्षा और स्वास्थ्य का व्यवसायिकरण बंद होगा।  
9-  राज्य के हर नागरिक का 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होगा। 
10- विकलांग, विधवा, जरूरतमंद महिलाओं को दो हजार रुपए दिए जाएंगे 
11-  किसानों का 3 लाख तक का कर्जा माफ होगा। 
12- किसानों के पूरे बिजली बिल माफ होंगे।  


यह भी पढ़ें- एंटी इंकम्बेंसी से निपटने के लिए भाजपा ने निकाला गजब रास्ता, जानिए इस बार क्या बनाया प्लान

यह भी पढ़ें- चुनावी सरगर्मियों के बीच गुजरात में ATS की दस्तक, 13 जिलों में 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन