
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में लगभग सभी राजनीतिक दलों ने करीब-करीब सभी सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा को करीब आधा दर्जन सीट पर ऐलान करना बाकी रह गया है, मगर वह दूसरे चरण की सीटों के लिए होना है। पहले चरण की सभी सीट पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके बाद से अब नामांकन का दौर शुरू हो गया है।
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग दिसंबर को होनी है। इस दिन 89 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर यानी सोमवार को खत्म हो चुकी है। इस चरण के लिए 1362 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। राज्य चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिन लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है उनमें प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री और भाजपा के इस बार भी सीएम पद के उम्मीदवार भूपेंद्र पटेल का नाम भी शामिल है। इसके अलावा, क्रिकेटर जडेजा की पत्नी रिवाबा ने भी सोमवार को पहले चरण की वोटिंग के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।
भूपेंद्र और रिवाबा ने भी दाखिल किया पर्चा
भाजपा ने सीएम भूपेंद्र पटेल को अहमदाबाद की घाटलोदिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, जबकि रिवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट दिया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और पत्रकार से राजनेता बने इसुदान गढ़वी को देवभूमि द्वारका की खंभालिया विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है, ने भी द्वारका में निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
पहले चरण में अब तक का अपडेट..
14 नवंबर थी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख
बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते 3 नवंबर को राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, 1 दिसंबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा और कुल 182 में से 89 विधानसभा सीटों पर इस दिन वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए 5 नवंबर को ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 14 नवंबर यानी सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख थी। बीते दस दिन में 1362 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है, जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा, नाराज हुए नेताओं की संख्या भी शामिल है। इसके अलावा, निर्दलीय प्रत्याशियों का आंकड़ा भी इसमें मौजूद है।
इन जिलों में नामांकन दाखिल
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में कच्छ, सुरेंद्र नगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर-सोमनाथ, अमरेली, भावनगर और बोटाद में उम्मीदवारों की ओर से पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इसके अलाव, सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के जिले में आने वाले नर्मदा, भरुच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिले के लिए भी नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।
17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख
चुनाव आयोग के अधिकारियों की मानें तो दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होना है और कुल 182 में से 93 सीट पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए मंगलवार तक 95 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। दूसरे चरण में जिन जिलों में वोटिंग होनी है, उनमें गुजरात के उत्तर और मध्य गुजरात के जिले जिसमें, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद, खेड़ा, पंचमहल, मेहसाणा, दाहोद और वडोदरा की विधानसभा सीटें शामिल हैं। बता दें कि दूसरे चरण के लिए नामंकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है और पर्चों की जांच 18 नवंबर को होगी। इसके अलावा, दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की तारीख 21 नवंबर है। दोनों चरण की वोटिंग 8 दिसंबर को होगी।
अजीब उलझन में ये 11 विधायक, खुद का टिकट भी कट सकता है.. बेटे-बेटी के लिए भी नहीं मांग पाएंगे