भाजपा ने गुजरात चुनाव में लगाया रैली-रोड शो का रेला.. जानिए आप और कांग्रेस का क्या हाल

Gujarat Assembly Election 2022:  कांग्रेस इस बार बेहद शांति से गुजरात में चुनाव प्रचार कर रही है। उसकी प्रचार शैली को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कार्यकर्ताओं से अलर्ट रहने को कह दिया। वहीं, आप कुछ सीटों पर बड़ा फोकस कर रही बाकी जगह जनसभा और मुफ्त वादों से काम चला रही। 

गांधीनगर।  Gujarat Assembly Election 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच इस बार एक जो सबसे दिलचस्प बात है, वो ये कि मामला त्रिकोणीय है। इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी सभी 182 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। आप कई जगह भाजपा या कांग्रेस को सीधे तौर पर टक्कर देती दिख रही है। कांग्रेस जहां 37 साल बाद सत्ता में वापसी करना चाहती है, वहीं भाजपा मिशन रिपीट मोड में है और लगातार सातवीं बार सत्ता पर कब्जा जमाना चाहती है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद गुजरात में भी खाता खोलने की तैयारी में दिख रही है। 

इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। 

Latest Videos

कांग्रेस छोटे-छोटे स्तर पर प्रचार कर रही है 
दरअसल, इस चुनाव में तीनों ही राजनीतिक दलों ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की हुई है। भाजपा जहां 18 नवंबर से जबरदस्त तरीके से रैली और रोड शो कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी छोटी-छोटी जनसभा कर लोगों तक पहुंच बना रही है। इसके अलावा, कांग्रेस चुपचाप गांव-शहर में छोटे स्तर पर प्रचार अभियान में जुटी है। कांग्रेस के नेता इस बार बड़ी रैली और रोड शो की जगह गली-मोहल्लों और गांवों-कस्बों तक लोगों से मिल रहे हैं और पार्टी के घोषणा पत्र तथा नीतियों के बारे में बता रहे हैं। 

आप कुछ खास सीटों पर रोड शो और रैली, बाकी जगह जनसभाएं 
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बार कांग्रेस की प्रचार शैली देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से अलर्ट रहने को कहा है। प्रधानमंत्री ने रैली में कहा कि भले ही कांग्रेस रैलियां नहीं करे, जनसभा और प्रेस कांफ्रेंस आयोजित नहीं करे, मगर वे चुपचाप काम कर रहे हैं। ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत है। वहीं, आम आदमी पार्टी कुछ खास सीटों पर रैली और रोड शो तो कर ही रही है, छोटे-छोटे स्तर पर जनसभाएं भी कर रही है। पार्टी राज्य में लोगों को कई तरह की मुफ्त सुविधाएं और गारंटी देने का वादा-दावा भी कर रही है। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति