'BJP बोली गुजरात चुनाव मत लड़ो, सिसोदिया-जैन को छोड़ देंगे, CBI ने मनीष से कहा केजरीवाल को छोड़ो CM बना देंगे'

Published : Nov 06, 2022, 11:13 AM IST
'BJP बोली गुजरात चुनाव मत लड़ो, सिसोदिया-जैन को छोड़ देंगे, CBI ने मनीष से कहा केजरीवाल को छोड़ो CM बना देंगे'

सार

Gujarat Assembly Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने हवा-हवाई दावे करते हुए कहा कि भाजपा ने उनसे गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऑफर दिया और बदले में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ देने की बात कही। सीबीआई ने सिसोदिया से कहा केजरीवाल को छोड़ो तो सीएम बना देंगे। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अजीबो-गरीब आरोप लगाए हैं। हालांकि, उन्होंने ये आरोप बस मुंह से बोल दिए हैं। हमेशा की तरह इसकी पुष्टि के लिए उनके पास कोई सबूत नहीं है। इन हवा-हवाई दावों में उन्होंने इस बार भाजपा के साथ-साथ सीबीआई को भी शामिल कर लिया है। 

केजरीवाल ने अपने आरोप में कहा कि भाजपा ने उनसे गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं  लड़ने को कहा और यह ऑफर किसी तीसरे के जरिए दिलवाया। अब वह तीसरा कौन है यह बात केजरीवाल नहीं बता रहे। ऐसे में उनके आरोप में कितनी सच्चाई है, इस पर लोगों को शक होने लगा है। यही नहीं, केजरीवाल ने एक आरोप और लगाया कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से कहा है कि वे अरविंद केजरीवाल और आम आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दें, तो उन्हें दिल्ली का सीएम बनवा दिया जाएगा। अब सीबीआई किसी को सीएम कैसे बनवा सकती है, ये तो केजरीवाल ही बेतहर बता सकते हैं। 

केजरीवाल ने सीबीआई को भी लपेटे में लिया 

बहरहाल, केजरीवाल ने अपने आरोप में कहा है कि भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऑफर दिया। भाजपा ने उनसे कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव मत लड़िए। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद केजरीवाल ने सीबीआई को भी लपेटे में ले लिया। उन्होंने दावा किया कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से बार-बार कहा है कि अरविंद केजरीवाल को छोड़ दो तो दिल्ली का सीएम बना देंगे। हालांकि, हर बार की तरह उन्होंने सबूत देने से इंकार कर दिया और यह कह कर बचने की कोशिश करते रहे कि वे किसी का नाम कैसे ले सकते हैं। भाजपा तो हमेशा दूसरे के जरिए संपर्क साधती है। 

पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 14 नवंबर 
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार पहले चरण की वोटिंग प्रॉसेस के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा।  पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?