कांग्रेस को 24 घंटे में दूसरा बड़ा झटका, मोहन के बाद भगवान ने पार्टी को बाय-बाय, थामा भाजपा का दामन

 Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे मोहन सिंह राठवा के बाद अब भगवान बराड़ ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। मोहन के साथ ही भगवान ने भी भाजपा का दामन थामा है। देखना होगा कि पार्टी इन दोनों नेताओं को टिकट देती है या नहीं। 

गांधीनगर।  Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर आप या फिर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस को करीब 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा झटका लगा है। कल, मंगलवार को मोहन सिंह राठवा के तौर पर कांग्रेस का बड़ा विकेट गिरा और आज बुधवार को भगवान बराड़ ने अपनी पुरानी पार्टी को बाय-बाय बोलकर भाजपा का दामन थाम लिया। 

भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके दे रही है। मंगलवार को जहां उसने 10 बार से विधायक मोहन सिंह राठवा को बेटे समेत तोड़ लिया, वहीं बुधवार को भगवान बराड़ को पार्टी में शामिल करा लिया। भगवान बराड़ गिर सोमनाथ जिले के तलाला विधानसभा सीट से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। 

Latest Videos

18 नवबंर को होगी दूसरे चरण की स्क्रूटनी 
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। 

खबरें और भी हैं..

21 साल पहले गुजरात में जल संकट, नल नहीं दुखी आंखों से निकलता था पानी, शाह ने बताया मोदी ने कैसे किया कमाल

अजीब उलझन में ये 11 विधायक, खुद का टिकट भी कट सकता है.. बेटे-बेटी के लिए भी नहीं मांग पाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts