जैसे-जैसे समय बढ़ा.. विधायकों की शिक्षा कम हो गई, 1962 में 23% पोस्ट ग्रेजुएट थे, अब सिर्फ 9% रह गए 

 Gujarat Assembly Election 2022: समय बीतने के साथ ही गुजरात विधानसभा में जो विधायक पहुंच रहे, उनकी पढ़ाई का स्तर गिरता जा रहा है। पांचवीं, दसवीं और ग्रेजुएट में तो फिर भी थोड़ी बहुत बढ़ोतरी है, मगर उच्च शिक्षा में यह स्तर कम हुआ है। 

गांधीनगर।  Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य की 182 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को उतारने के लिए राजनीतिक दलों ने मंथन शुरू कर दिया है। मगर बीते कुछ साल की तुलना में देखें तो शिक्षा के स्तर पर प्रत्याशियों के चयन में कमी आई है। राज्य के विधानसभा चुनावों में 1962 में जहां 23 प्रतिशत प्रत्याशी पोस्ट ग्रेजुएट थे। वहीं, पिछली यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा केवल 9 प्रतिशत पर आ गया। 

हालांकि, आंकड़ों पर गौर करें तो दसवीं पास विधायकों की संख्या पांच साल में बढ़ी। इसके अलावा, स्नातक यानी ग्रेजुएट विधायकों की संख्या भी कुछ बढ़ी है, मगर हैरत की बात ये है कि पांच साल में पोस्ट ग्रेजुएट यानी परा स्नातक विधायकों की संख्या करीब आधी की आधी रह गई। आंकड़ों के मुताबिक, 2012 से 2017 के विधानसभा चुनाव में जहां दसवीं पास विधायकों की संख्या करीब 28 प्रतिशत थी, वहीं 2017 से 2022 के चुनाव में यह आंकड़ा 43 प्रतिशत रहा। 

Latest Videos

10वीं और ग्रेजुएट MLA बढ़े, मगर पोस्ट ग्रेजुएट की संख्या कम हो गई 
2012 से 2017 के बीच पांच साल में जहां ग्रेजुएट विधायकों की संख्या करीब 42 प्रतिशत थी, जबकि 2017 से 2022 के बीच ग्रेजुएट विधायकों की संख्या लगभग 48 प्रतिशत थी। इसके अलावा, 2012 से 2017 के बीच पोस्ट ग्रेजुएट विधायकों की संख्या जहां करीब 29 प्रतिशत थी, तो 2017 से 2022 के लिए चुने गए पोस्ट ग्रेजुएट विधायकों की संख्या केवल लगभग 9 प्रतिशत ही रह गई। यानी दसवीं और ग्रेजुएट विधायकों की संख्या तो बढ़ी, मगर उच्च शिक्षा में पोस्ट ग्रेजुएट विधायकों की संख्या कम हो गई। 

नेता जी की उच्च शिक्षा कम होती गई.. 

सबसे ज्यादा किसान, फिर कारोबारी बने विधायक 
यही नहीं, पिछली बार यानी 2017 के विधानसभा में 182 में से 96 विधायक यानी करीब 53 प्रतिशत ने पांचवी से 12वीं के बीच पढ़ाई की है। इसके अलावा 182 में से 69 यानी 38 प्रतिशत विधायक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं। 2017 में कुल विधायकों में 51 प्रतिशत विधायक किसान बैकग्राउंड से और 33 प्रतिशत विधायक कारोबारी क्षेत्र से जुड़े थे। इसके अलावा, वकील हो या शिक्षा क्षेत्र इनमें 3-3 प्रतिशत का ही योगदान है। 

18 नवबंर को होगी दूसरे चरण की स्क्रूटनी 
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। 

खबरें और भी हैं..

21 साल पहले गुजरात में जल संकट, नल नहीं दुखी आंखों से निकलता था पानी, शाह ने बताया मोदी ने कैसे किया कमाल

अजीब उलझन में ये 11 विधायक, खुद का टिकट भी कट सकता है.. बेटे-बेटी के लिए भी नहीं मांग पाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल