
The Kerala Story Controversy: फिल्म 'द केरल स्टोरी' का 80 सेकंड का टीजर रिलीज होते ही विवादों में आ गया है। एक्ट्रेस अदा शर्मा की इस फिल्म का टीजर जबसे रिलीज हुआ, तभी से यह विवादों के घेरे में है। आरोप है कि फिल्म के मेकर्स ने केरल को बदनाम करने की कोशिश की है। यही वजह है कि अब केरल के डीजीपी अनिल कांत ने तिरुवनंतपुरम के पुलिस कमिश्नर को 'द केरल स्टोरी' के टीजर पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आखिर क्यों विवादों में है ये फिल्म, आइए जानते हैं?
किसने बनाई 'द केरल स्टोरी'?
फिल्म द केरल स्टोरी के प्रोड्यूसर जाने-माने फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म के 80 सेकंड के टीजर में एक्ट्रेस अदा शर्मा स्क्रीन पर बुर्का पहने नजर आ रही हैं। फिल्म में उन्होंने शालिनी उन्नीकृष्णन का रोल निभाया है। टीजर में वो कहती हैं- मेरा नाम शालिनी उन्नीकृष्णन है। मैं नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहती थी। अब मैं फातिमा बा हूं। एक ISIS आतंकी। और मैं अकेली नहीं हूं, मेरे जैसी 32 हजार लड़कियां कन्वर्ट होकर सीरिया और यमन के रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं।
एक नॉर्मल लड़की को टेररिस्ट बनाने की कहानी :
शालिनी उन्नीकृष्णन का रोल निभाने वाली अदा शर्मा टीजर में रोते हुए कहती हैं- एक नॉर्मल लड़की को खतरनाक टेररिस्ट बनाने का सबसे डेंजरस खेल चल रहा है केरला में और वो भी खुलेआम। क्या कोई नहीं रोकेगा इसे..ये है मेरी कहानी। ये है उन 32 हजार लड़कियों की कहानी...This is The Kerala Story. बता दें कि फिल्म में केरल की उन 32,000 महिलाओं की दर्दनाक कहानी दिखाई गई है, जिन्हें जबरन कन्वर्ट कर ISIS (इस्लामिक इराक और सीरिया) आतंकवादी समूहों में शामिल कर आतंकवादी बना दिया गया। इसी पर विवाद छिड़ गया है। फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं। इस फिल्म का टीजर 3 नवंबर को रिलीज किया गया था।
केरल के जर्नलिस्ट ने लिखी थी सीएम को चिट्टी :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु के एक जर्नलिस्ट ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को 'द केरल स्टोरी' फिल्म का टीजर देखने के बाद चिट्टी लिखी थी। जर्नलिस्ट ने केरल सरकार से फिल्म के डायरेक्टर को बुलाने और टीजर की सच्चाई की जांच करने की अपील की थी। बता दें कि फिल्म के टीजर में दावा किया गया है कि केरल की 32,000 लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करा उन्हें आतंकी ग्रुप ISIS में शामिल किया गया।
कांग्रेस ने की बैन करने की मांग :
'द केरल स्टोरी' के टीजर को लेकर कांग्रेस नेता और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन का कहना है कि फिल्म गलत जानकारी फैला रही है, इसलिए इसे बैन करना चाहिए। मैंने खुद वो टीजर देखा है। केरल में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। ये दूसरे राज्यों के सामने केरल की इमेज खराब करने की साजिश है। फिल्म में दिखाई गई इस तरह की गलत जानकारी से सांप्रदायिक तनाव फैलेगा। वीडी सतीसन ने कहा कि पुलिस के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। अगर सेंट्रल इंटेलिजेंस के पास कुछ तथ्य या सबूत हैं तो उसे जनता के सामने लाना चाहिए।
ये भी देखें :
The Kerala Story : अदा शर्मा बनी ISIS आतंकी, 32 हज़ार महिलाओं की तस्करी की दिल दहला देने वाली स्टोरी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.