गुजरात में 2nd Phase का चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले BJP ने कांग्रेस के लिए कह दी बड़ी बात, लगाए ये आरोप

Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग गुजरात विधानसभा चुनाव में इस पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से खत्म करने के लिए भगवान कृष्ण की तरह सुदर्शन चक्र उठाएंगे।

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान खत्म होने से ठीक पहले भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पार्टी ने शनिवार, 3 दिसंबर को कांग्रेस और इसके नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों और अपमानजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल करना इनके लिए नया नहीं है। ये सामान्य रूप से हमेशा से ऐसा करते रहे हैं। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा से प्रधानमंत्री को राक्षसों के अलग-अलग नामों से संबोधित करती रही है। कर्नाटक में कांग्रेस के  नेता वीएस उगरप्पा ने मोदी को भस्मासुर कह दिया था। इसके बाद कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो प्रधानमंत्री के लिए रावण शब्द का इस्तेमाल कर दिया। बता दें कि भस्मासुर भी राक्षस था और रावण भी। 

Latest Videos

कांग्रेस अब एक अपमानजनक पार्टी बन गई है 
शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए पात्रा ने कहा कि जहां तक कांग्रेस का संबंध है तो यह अब एक सामान्य हालात बन चुके हैं। कांग्रेस अब एक अपमानजनक पार्टी बन गई है। पात्रा ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन की दोस्ती का हवाला देते हुए कहा कि वह ऐसे दोस्त हैं, जो मोदी के साथ खड़े हैं, क्योंकि भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली। एक तरफ तो दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है और दूसरी तरफ कांग्रेस जैसा विपक्षी दल उनके लिए ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है। 

भगवान कृष्ण की तरह सुदर्शन चक्र उठाएगी जनता 
संबित पात्रा ने कहा कि यह न सिर्फ दुखद बल्कि, चिंताजनक भी है। पात्रा ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को 100 गालियां दी हैं, अपशब्द कहे हैं। ऐसे में लोग गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लोकतांत्रिक तरीके से खत्म करने के लिए भगवान कृष्ण की तरह सुदर्शन चक्र उठाएंगे। पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश और जनता के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाए हैं, ऐसे में वैसा व्यक्ति भस्मासुर तो नहीं ही हो सकता। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड