चुनाव खर्च: BJP ने प्रत्याशियों के खाते में 25 से 35 लाख की रकम जमा कराई, AAP और कांग्रेस ने 20-20 लाख दिए

Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों के खाते में चुनाव खर्च की रकम जमा कराना शुरू कर दिया है। अब तक 125 करोड़ की रकम जमा की जा चुकी है। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए प्रचार अभियान का वक्त केवल चार दिन का और बचा है। ऐसे में सभी दलों ने प्रचार प्रसार के लिए जोरशोर से अभियान छेड़ रखा है और साथ ही धन का पिटारा भी खोल रखा है। प्रत्याशियों को आर्थिक मदद के लिए तीनों प्रमुख दलों ने उनके खाते में फंड जमा कराया है। भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के खाते में आरटीजीएस के जरिए 25 लाख रुपए का फंड जमा कराया है। 

वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के खाते में 20-20 लाख रुपए जमा कराए हैं। बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से बनाए गए नियम के अनुसार कोई भी उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकता है। वहीं आप और कांग्रेस ने अधिकतम खर्च सीमा का 50 प्रतिशत रकम अपने उम्मीदवारों के खाते में जमा करा दिया है। 

Latest Videos

राजनीतिक दलों ने लगभग 118 करोड़ खर्च की रकम बांट दिए 
इससे अलग भाजपा ने अपने उम्मीदवार के खाते में कुल खर्च सीमा का 62.5 प्रतिशत रकम जमा करा दिया है। हालांकि, भाजपा ने कई उम्मीदवारों को 35-35 लाख रुपए का फंड भी दिया है। ऐसे में देखा जाए तो भाजपा ने अपने 182 उम्मीदवारों को कुल 45.50 करोड़ रुपए, जबकि आप ने 36.20 करोड़ रुपए और कांग्रेस ने कुल 36.40 करोड़ रुपए बांटे हैं। 

हर चीज का रेट तय किया हुआ आयोग ने 
बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार की खर्च सीमा तय की गई है। इसमें सभी वस्तुओं, जलपान, भोजन, पंडाल-साउंड समेत तमाम चीजों का रेट भी तय किया गया है। इससे अलग, वोटर्स को अपने पक्ष में करने के लिए उम्मीदवारों की ओर से जिस तरह खर्च किया जा रहा है, वह देखते हुए लगता है कि खर्च की रकम तय रकम से कहीं ज्यादा हो सकती है। चुनाव आयोग ने बुधवार को सात उम्मीदवारों को खर्च का ब्योरा पेश नहीं करने पर नोटिस भी भेजा है। 

1 दिसंबर को 89 सीटों पर होगी वोटिंग  
गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC