एंटी इंकम्बेंसी से निपटने के लिए भाजपा ने निकाला गजब रास्ता, जानिए इस बार क्या बनाया प्लान

Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए नए चेहरों को मौका दिया है। साथ ही, महिलाओं को भी सुरक्षित मानी जा रही सीट से टिकट दिया गया है। 

Ashutosh Pathak | Published : Nov 12, 2022 1:11 PM IST

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस शनिवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया। वहीं, भाजपा ने अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि पार्टी घोषणा पत्र कब जारी करेगी। बता दें कि राज्य में कुल 182 विधानसभा सीट में भाजपा पहली सूची में 160 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। यह सूची गुरुवार, 10 नवंबर को जारी हुई थी। पार्टी ने 160 उम्मीदवारों वाली इस सूची में 14 महिलाओं का नाम भी शामिल किया है। इनमें 4 को सुरक्षित सीट से मैदान में उतारा है, जबकि 2 को आदिवासी सीट से चुनाव लड़ना है। 

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इन 14 सीट में कई ऐसी भी हैं, जिन पर भाजपा का कोर वोटर है और पार्टी इन सीटों को सुरक्षित मानकर चल रही है। पार्टी का यह भी मानना है कि इससे सत्ता विरोधी लहर को कम किया जा सकता है। माना यह भी  जा रहा है कि पार्टी ने कुछ नेताओं को जितवाने के लिए उनकी सीट बदल दी है। इसमें शंकर चौधरी और रमन वोरा का नाम शामिल है। शंकर चौधरी को पिछली बार वॉव  विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था। उन्हें कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर ने पिछले विधानसभा चुनाव में 6 हजार 655 वोट से हरा दिया था। 

पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 14 नवंबर को 
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।  

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!