अजीब उलझन में ये 11 विधायक, खुद का टिकट भी कट सकता है.. बेटे-बेटी के लिए भी नहीं मांग पाएंगे

Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में अपने कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटने वाली है। बहुत संभव है कि वे 11 विधायक, जिनमें 5 की उम्र 75 से 78 साल और 6 की उम्र 71 से 74 साल के बीच है, के टिकट कट जाए। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में दावा किया जा रहा है कि भाजपा का केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस बार 40 विधायकों का टिकट काट सकता है। हालांकि, इसकी वजह तो पता नहीं, मगर पार्टी का एक नियम 11 विधायकों के लिए भारी पड़ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि 11 विधायकों का टिकट कटना इस बार तय है। यही नहीं, सिटिंग एमएलए होने की वजह से वे अपने बेटे-बेटी या रिश्तेदारों के लिए भी टिकट नहीं मांग सकेंगे। 

दरअसल, पार्टी 75 साल के नेताओं को इस बार राजनीति से आजाद कर सकती है। इनमें 5 सिटिंग एमएलए हैं। बहुत संभव है कि 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को टिकट नहीं देने के भाजपा के फैसले से 11 विधायक इस बार चुनाव ही नहीं राजनीति से भी दूर हो जाएंगे। यही नहीं, एक अन्य नियम के तहत किसी भी एमपी-एमएलए के बेटे, बेटी या रिश्तेदार को टिकट नहीं दिया जाएगा। 

Latest Videos

ये 5 MLA के लिए इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव मुसीबत.. 

विधायक का नामउम्रविधानसभा सीट
वल्लभ काकड़िया 78बापूनगर
जितेंद्र सुखाड़िया 76सयाजीगंज 
योगेश पटेल  76मांजलपुर
धरजी पटेल 75बढवाण 
नीमाबेन आचार्य 75भुज 

इन 5 विधायक की उम्र 75 से 78 साल के बीच 
ऐसे विधायक जिनकी उम्र 75 साल या इससे अधिक है, उनमें बापूनगर विधानसभा सीट से वल्लभ काकड़िया हैं, जिनकी उम्र अब सबसे अधिक करीब 78 साल है। वहीं, जितेंद्र सुखाड़िया, जो सयाजीगंज से विधायक हैं और उनकी उम्र 76 साल है। योगेश पटेल, जो मांजलपुर से विधायक हैं और उनकी उम्र 76 साल है। इसके अलावा, बढवाण विधानसभा सीट से 75 साल के धरजी पटेल का टिकट भी कट सकता है। यही नहीं, भुज से 75 साल की मौजूदा विधायक डॉ. नीमाबेन आचार्य का टिकट भी इस बार कट सकता है। 

विधायक का नामउम्रविधानसभा सीट
बाबूभाई पटेल74 दशक्रोई 
गोविंद पटेल73राजकोट 
भूपेंद्र सिंह चूडास्मा 72धोलका 
शंभूजी ठाकोर72गांधीनगर 
जेठाभाई भरवाड़ 72शहेरा 
कनु देसाई 71पारदी 

ये 6 विधायक भी उम्र के लपेटे में आ रहे 
यही नहीं, ऐसे 6 विधायकों पर भी टिकट कटने की तलवार लटक रही है, जिनकी उम्र 71 से अधिक और 75 से कुछ कम है। मगर अगले विधानसभा सत्र के पूरा होने तक इनकी उम्र 75 पार हो जाएंगे। इसमें दशक्रोई विधानसभा सीट से विधायक बाबूभाई पटेल हैं, जिनकी उम्र 74 साल है। राजकोट विधानसभा सीट से विधायक गोविंद पटेल हैं, जिनकी उम्र 73 साल है। धोलका विधानसभा सीट से 72 वर्षीय भूपेंद्र सिंह चूडास्मा हैं। शहेरा विधानसभा सीट से 72 साल के जेठाभाई भरवाड़ भी है, जिनका इस बार चुनाव में टिकट कट सकता है। गांधीनगर विधानसभा सीट से 72 साल के शंभूजी ठाकोर हैं। इसके अलावा, पारदी विधानसभा सीट से 71 साल के कनु देसाई का टिकट भी कट सकता है। 

दूसरे चरण की नामांकन की अंतिम तारीख 17 नवंबर 
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस