गुजरात चुनावः कट सकता है कई मंत्रियों का टिकट-नये चेहरों पर दांव, 182 सीट के लिए मंथन पर जुटे अमित शाह

Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों ने गुजरात में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रत्याशियों के चयन के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। 

अहमदाबाद। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने गुरुवार, 3 नवंबर को तारीख का ऐलान कर दिया। इसके बाद से ही राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। प्रत्याशियों के चयन के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया हैं। भाजपा सांसद एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात में है। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात में थे, तो कांग्रेस से राहुल गांधी भी जल्द ही गुजरात दौरे पर आ सकते हैं। 

राज्य में विधानसभा चुनाव पर अब राजनीतिक विश्लेषकों ने भी अपनी रायशुमारी करनी शुरू कर दी है। भाजपा चुनाव को देखते हुए खासी अलर्ट है। पार्टी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया हैं। इस दौरान भाजपा ने बैठक के पहले दिन 13 जिलों की 47 विधानसभा सीट  के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। शुक्रवार को हुई बैठक के बाद कल यानी शनिवार को सभी 182 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लिया जा सकता है। 

Latest Videos

12 मंत्रियों का टिकट कटेगा! 

सूत्रों की मानें तो सत्तारूढ़ दल भाजपा को इस बार सत्ता विरोधी लहर का डर सताने लगा हैं। दावा किया जा रहा है कि मोरबी में पुल टूटने के बाद लोगों में नाराजगी बढ़ी है। यही नहीं, रूपानी सरकार और भूपेंद्र पटेल सरकार के कई मंत्रियों को भी टिकट नहीं मिलने की संभावना है। पार्टी सूत्रों की मानें तो रूपानी सरकार के सात और वर्तमान सरकार के पांच सहित 12 मंत्रियों का टिकट कट सकता है। 

सत्ता विरोधी लहर का भी असर!

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र के भाजपा विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है। यहां इन दोनों क्षेत्रों में भाजपा को मनचाही सफलता नहीं मिली थी। माना जा रहा है कि कई और मामलों में भाजपा इन क्षेत्रों के विधायकों के टिकट भी काट सकती हैं। बैठकों के दौरान आज 58 विधानसभा और शनिवार को अहमदाबाद सहित शेष 77 विधानसभा के बारे में फैसला लिया जा सकता है। इन विधानसभा सीटों पर हो रही चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 6 नवंबर को गुजरात दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री वलसाड के नानापोटा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे भावनगर में आयोजित समूहिक विवाह समारोह में भी शामिल होंगे। 

इस बार भी दो चरण में वोटिंग होगी 
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार पहले चरण की वोटिंग प्रॉसेस के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा।  पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय