Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा गुजरात चुनाव उन 15 सीटों को वापस लेने की तैयारी में है, जिन्हें पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ले लिया था। भाजपा को एक साथ तीन आंदोलनों की वजह से इन सीटों पर नुकसान हुआ था।
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा सातवीं बार सत्ता अपने पास रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है। हालांकि, इस बार पार्टी कुछ अलग करने के मूड में भी है। भारतीय जनता पार्टी इस बार अब तक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करना चाहती है और साथ में वोट भी अब तक का सबसे ज्यादा हासिल करना चाहती है। इसके लिए पुरजोर कोशिश भी हो रही है। भाजपा चाहती है कि इस बार कम से कम 150 विधानसभा सीटों पर कमल खिले।
दरअसल, पिछले यानी 2017 के विधानसभा चुनाव के आसपास भाजपा को तीन-तीन आंदोलन एक साथ झेलने पड़े। इसमें पटेलों का पाटीदार आरक्षण आंदोलन, ठाकोरों का ओबीसी आंदोलन और दलितों का दलित आंदोलन शामिल था। चुनाव में पार्टी को इनका खामियाजा अपनी 15 सीटें गंवाकर भुगतना पड़ा था। इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई।
2017 में नंबर दहाई पर आ गया था
ये वही 15 सीटें है, जिन पर भाजपा 1998 से 2012 के विधानसभा चुनाव तक लगातार जीत दर्ज करती आ रही थी। ये भाजपा का मजबूत गढ़ मानी जाती रही हैं। 2017 में इन सीटों पर हारने से भाजपा का नंबर सैकड़े से दहाई यानी 99 पर आकर रूक गया था। हालांकि, दो साल बाद ही जब लोकसभा चुनाव हुए तब पार्टी को एक सीट कोडिनार को छोड़कर बाकी 14 सीटों पर अच्छे अंतर से जीत हासिल हुई थी।
जानिए किस क्षेत्र में कौन सी और कितनी सीट
इन 15 सीट में 9 सौराष्ट्र क्षेत्र से आती हैं, जबकि 3 मध्य गुजरात और 3 उत्तर गुजरात क्षेत्र की हैं। सौराष्ट्र की 9 सीट में मोरबी, टंकारा, कालावाड, खंभालिया, जूनागढ़, कोडिनार, राजुला, सांवरकुंडला और तलाजा शामिल हैं। वहीं, उत्तर गुजरात में जो तीन सीट हैं, उनमें उंझा, पाटन और राधनपुर सीट शामिल है। इसी तरह मध्य गुजरात की तीन सीट में धुंधका, आणंद और उमरेठ शामिल है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला