Gujarat Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारक की लिस्ट में रखा है। योगी की डिमांड खूब है। ऐसे में पार्टी ने हफ्ते में तीसरी बार बुधवार को भी उनका टूर बनाया है।
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यूं तो कई स्टार प्रचार मैदान में उतारे हैं, मगर इनमें कुछ तो जनता की जबरदस्त पसंद बने हुए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं। पार्टी ने इस हफ्ते उनका तीसरी बार गुजरात दौरा निर्धारित किया है और इस बार वे चुनाव प्रचार के लिए कच्छ जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ द्वारका, कच्छ, मोरबी और सूरत में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे। इसके अलावा उनका सूरत जिले में रोड शो का भी कार्यक्रम है। देवभूमि द्वारका में चुनावी रैली से पहले वे द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे।
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई।
सुबह सवा नौ बजे लखनऊ से रवाना हुए
गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे लखनऊ से रवाना हुए। वे द्वारकाधीश मंदिर करीब पौने बारह बजे पहुंचे। इसके बाद करीब 12 बजे वे सतवाड़ा भुवनवाड़ी पहुंचे जहां जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन किया। द्वारका से निकलने के बाद करीब ढाई बजे कच्छ पहुंचेंगे। यहां लगभग सवा तीन बजे वे भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करेंगे।
सूरत में करेंगे रोड शो, फिर लौटेंगे लखनऊ
यहां सभा खत्म होने के बाद योगी आदित्यनाथ मोरबी के हलवाड़ पहुंचेंग और धारंगधारा में जनसभा करेंगे। यहां वे उमिया धाम मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। इसके बाद सूरत जिले में वारछा रोड विधानसभा में शाम करीब साढ़े छह बजे रोड शो करेंगे। लगभग साढ़े सात बजे रोड शो खत्म कर वे लखनऊ के लिए वापस रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला