गुजरात में BJP तटस्थ, AAP ने संडे को खूब पोस्ट किए, मगर कांग्रेस नहीं जागी.. पूरा ध्यान राहुल की यात्रा पर
Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस लगता है गुजरात में अपनी स्थिति पहले ही समझ गई है। शायद यही वजह है कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर उसके पोस्ट महज 15 प्रतिशत हैं, जबकि भाजपा ने इसका तीन गुना पोस्ट किया।
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को है, जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा। दोनों चरणों के लिए हुई वोटिंग की काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी। इस बीच सभी दलों ने चुनाव प्रचार अभियान के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। एक दूसरे पर जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं और एक से बढ़कर एक दावे-वादे किए जा रहे हैं।
गुजरात में चुनावी जंग अब खत्म होने में लगभग एक हफ्ते का वक्त बचा है। सातवीं बार सत्ता में आने की कोशिश में जुटी भाजपा और पहली बार सत्ता का स्वाद चखने को परेशान आम आदमी पार्टी तथा करीब 32 साल से सत्ता में आने को आतुर दिख रही कांग्रेस अपनी-अपनी तरफ से हर जोर-आजमाइश कर रही है। जमीनी स्तर पर चुनाव प्रचार के साथ-साथ तीनों ही दलों ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी वोटर्स तक पहुंचने के लिए अभियान तेज किया हुआ है।
Latest Videos
कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा पर फोकस किया कांग्रेस के मुख्य सोशल मीडिया पेजों पर गुजरात चुनाव में एक और पांच दिसंबर को होने वाली दो चरणों की वोटिंग में पार्टी के प्रचार अभियान और मुद्दों की जगह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यहां कुल पोस्ट का करीब 75 प्रतिशत डाटा भारत जोड़ो यात्रा पर फोकस किया गया है। गुजरात चुनाव पर पोस्ट 20 प्रतिशत से भी कम है। अगर पिछले हफ्ते यानी 21 नवंबर से 27 नवंबर के बीच तीनों राजनीतिक दलों के फेसबुक अकाउंट और ट्विटर हैंडल पर नजर डालें तो कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा पर ध्यान दे रही है। वहीं, भाजपा के फेसबुक और ट्विटर पर पेज को देखें तो 40 प्रतिशत से अधिक पोस्ट गुजरात चुनाव को लेकर की गई है। वहीं, आम आदमी पार्टी के फेसबुक और ट्विटर पेज पर नजर डालें तो यहां मामला भाजपा और कांग्रेस से आगे था। यहां हर दूसरी पोस्ट गुजरात चुनाव से जुड़ी है। अकेले रविवार को 95 प्रतिशत पोस्ट गुजरात चुनाव से जुड़ी थी।
कांग्रेस का पूरा ध्यान भारत जोड़ो यात्रा पर है
कांग्रेस के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 21 से 27 नवंबर के दौरान पोस्ट किए गए ट्वीट में केवल 15 प्रतिशत गुजरात चुनाव से संबंधित थे।
इन सात दिनों में पोस्ट किए गए 280 ट्वीट में केवल 42 ट्वीट ही गुजरात में पार्टी के प्रचार और पार्टी नेताओं की रैलियों से संबंधित थे।
कांग्रेस के मुख्य ट्वीटर हैंडल से सोमवार, 21 नवंबर को गुजरात चुनाव पर 35 में 14 ट्विट पोस्ट हुए।
वहीं, मंगलवार को पाटी की ओर से 23 ट्वीट किए गए, जिसमें पांच गुजरात चुनाव से जुड़े थे।
पार्टी की ओर से बुधवार को 42 ट्वीट किए गए, जिसमें 3 ट्वीट गुजरात चुनाव से संबंधित थे।
गुरुवार को 47 ट्वीट में से 4 ट्वीट और शुक्रवार को 41 ट्वीट में से एक तथा शनिवार को केवल 3 ट्वीट गुजरात चुनाव पर हुए।
पार्टी ने रविवार, 27 नवंबर को 45 ट्वीट में से 12 ट्वीट गुजरात चुनाव को लेकर किए थे।
इसी तरह कांग्रेस ने बीते एक हफ्ते की इस अवधि में करीब 22 प्रतिशत पोस्ट फेसबुक पर की है।
इसमें गुजरात के फेसबुक पेज पर 242 पोस्ट में से 53 पोस्ट गुजरात चुनाव को लेकर किए गए थे।
वहीं, नेशनल फेसबुक पेज से ज्यादातर पोस्ट राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर की गई है।
कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल पर 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि इसके फेसबुक पेज के 6.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
भाजपा का आधा ध्यान गुजरात चुनाव पर
गुजरात के सोशल मीडिया अकाउंट्स और अपने नेशनल पेजों से भाजपा ने गुजरात चुनाव को लेकर कई पोस्ट किए हैं और यह कुल संख्या का करीब 40 प्रतिशत से अधिक है।
पार्टी ने 21 से 27 नवंबर के बीच ट्विटर पर 40 प्रतिशत से अधिक ट्वीट और फेसबुक पर 35 प्रतिशत से अधिक पोस्ट गुजरात में पार्टी के प्रचार से संबंधित किए।
भाजपा के मुख्य ट्विटर हैंडल से गुजरात चुनाव में 32 में से 23 ट्वीट सोमवार को, 63 में 38 ट्वीट मंगलवार को, 35 में से 20 ट्वीट बुधवार को, 46 में से 13 ट्वीट गुरुवार को किए गए है।
वहीं, शुक्रवार को 43 में से चार ट्वीट शनिवार को 40 में से 15 ट्वीट और रविवार को 51 में से 14 ट्वीट पोस्ट किए गए हैं।
यही नहीं, पार्टी के फेसबुक पेज से 35 प्रतिशत से अधिक पोस्ट गुजरात चुनाव को लेकर किए गए। इसमें गुजरात पेज से 169 पोस्ट में 63 गुजरात चुनाव को लेकर थे।
भारतीय जनता पार्टी के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर हैंडल पर 19.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, इसके फेसबुक पेज के 16 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
आप का 95 प्रतिशत जोर गुजरात चुनाव पर
गुजरात में आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर काफी जोरशोर से प्रचार किया है।
पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैलियां और नेताओं के प्रचार की गतिविधियों को ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किया जा रहा है।
आप के मेन ट्विटर हैंडल से इस एक हफ्ते में 50 प्रतिशत ट्वीट और फेसबुक पर 52 प्रतिशत पोस्ट शेयर किया गया है।
पार्टी के ट्विटर हैंडल से गुजरात चुनाव को लेकर 260 ट्वीट में से 131 ट्वीट पोस्ट किया गया है। वहीं, फेसबुक पर 156 पोस्ट में 81 पोस्ट गुजरात चुनाव को लेकर है।
इसमें ट्विटर हैंडल से गुजरात चुनाव पर सोमवार को 33 में से 25 ट्वीट, मंगलवार को 40 में से 31 ट्वीट और बुधवार को 30 में से 11 ट्वीट किए गए हैं।
वहीं, गुरुवार को 38 में से 13 ट्वीट, शुक्रवार को 50 में से 6 ट्वीट, शुक्रवार को 13 ट्वीट किए गए हैं। शनिवार को 36 ट्वीट और रविवार को 33 में से 32 ट्वीट किए गए।
इसी तरह, 156 फेसबुक पोस्ट में से 81, रविवार को 93 प्रतिशत पोस्ट गुजरात में राज्य चुनाव से संबंधित थे।
आप के ट्विटर हैंडल पर 64 लाख फॉलोअर्स हैं और इसके फेसबुक पेज के 55 लाख फॉलोअर्स हैं।