
अहमदाबाद। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं हैं और 32 साल बाद सत्ता का स्वाद लेने को बेचैन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव को देखते हुए राज्य की जनता से 8 वादे किए हैं। अपने 8 सूत्रीय वादे में उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 10 लाख नौकरियां तथा 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना भी साधा हैं। इसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन सरकार, जनता की सरकार सहित तमाम मुद्दों को उजागर तो करती है, लेकिन उसकी ये सभी बातें भ्रामक हैं। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई चीजों में कमी आई हैं। कांग्रेस की हुकुमत के दौरान राज्य में मेडिकल कॉलेज, आईआईएमए सहित विविध शिक्षा संबंधी केंद्रों की शुरुआत की गई थी। अब भाजपा के शासन में नई शिक्षा संस्थाओं के खुलने के बदले उन्हें बंद किया जा रहा हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि गुजरात में हमारी पार्टी सत्ता में आएगी तो हम 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर जनता को उपलब्ध कराएंगे। राज्य के 10 लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात के किसानों पर कर्ज का भार भी बढ़ गया हैं। यदि कांग्रेस हुकुमत में आएगी तो किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि सरकार के आते ही 300 यूनिट घरेलू बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा। वहीं सरकारी कर्मचारियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारी वर्षों से पुरानी पेंशन योजना यानी ओपीएस लागू करने की मांग कर रहे हैं। हमारी सरकार आएगी तो उनकी इस मांग को तुरंत ही पूरा कर दिया जाएगा।
युवाओं को 3 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में बेरोजगारी का माहौल हैं। राज्य के बेरोजगार युवकों को जब तक उन्हें रोजगारी मुहैया नहीं हो जाता या वे सरकारी नौकरी नहीं पा जाते तब तक 3,000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने यह भी वादा किया कि गुजरात के किसानों पर कृषि बोझ को कम करने के लिए उन्हें कृषि के लिए बिजली मुफ्त में ही दी जाएगी। गरीबों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में आते ही राज्य स्तर पर इन्दिरा रसोई योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत गरीबों को आठ रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाने का प्रावधान होगा।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.