कांग्रेस ने भी बदल दिए प्रत्याशी, सिर्फ 2017 में जीतने वाले को ही दोबारा दिया टिकट

Published : Nov 13, 2022, 07:54 PM IST
कांग्रेस ने भी बदल दिए प्रत्याशी, सिर्फ 2017 में जीतने वाले को ही दोबारा दिया टिकट

सार

Gujarat Assembly Election 2022: जिन सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी, पार्टी ने सिर्फ उन्हें ही टिकट दिया है। कई अन्य सीट जहां हार का अंतर दस हजार या इससे अधिक था, वहां प्रत्याशी बदल दिए हैं। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सूरत की सभी 16 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने मांडवी को छोड़कर बाकी सभी सीट पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। कांग्रेस ने इस बार जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कई उम्मीदवारों की हार दस हजार वोटों के अंतर से हुई थी। 

पार्टी सूत्रों की मानें तो सूरत में महुआ में हार का अंतर सबसे कम था और यह आंकड़ा 6433 था। हालांकि, पार्टी ने इस बार पिछले बार के उम्मीदवार तुषा चौधरी की जगह हेमांगिनी गरसिया को मौका दिया है। इसके साथ ही वारछा रोड सीट से भाजपा के कुमर कानानी के खिलाफ कांग्रेस से धीरु गजेरा को टिकट दिया गया था। हालांकि, बाद में गजेरा भाजपा में शामिल हो गए। यह सीट पाटीदार बाहुल्य सीट है। कानानी को पिछली बार 68 हजार 472 वोट मिले थे। 

इस बार भी बागियों से जूझ रही पार्टी 
भाजपा के साथ ही कांग्रेस भी बागियों से जूझ रही है। भाजपा की मध्य गुजरात में स्थिति गड़बड़ है। नरोदा में मौजूदा विधायक का काट दिया गया है। वहीं, कांग्रेस को कई सीट पर प्रत्याशियों के बीच में ही या जीत के बाद पार्टी छोड़ने का डर सता रहा है। उसके कई बड़े नेता और विधायक पहले ही भाजपा और आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। 

8 दिसंबर का सबको इंतजार  
बता दें कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।  

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

PREV

Recommended Stories

जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें
Putin-Modi Friendship: भगवद्गीता से कश्मीरी केसर तक, मोदी ने पुतिन को दिए ये 6 खास तोहफे