
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी। इस लिस्ट में 37 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस की इस लिस्ट में दो महिला उम्मीदवारों को टिकट जारी किया गया है। बता दें कि कांग्रेस की यह लिस्ट सामने आने के के बाद अब तक 179 उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं। वहीं भाजपा अब तक 169 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।
कांग्रेस ने इस लिस्ट में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र शंकर सिंह वाघेला को भी टिकट दिया है। उन्हें बायड विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, पार्टी ने सांणद से रमेश कोली को मैदान में उतारा है। साणंद से भाजप ने कनुभाई पटेल को टिकट दिया है। कनुभाई अभी वहां से मौजूदा विधायक हैं और दो दिन पहले ही उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है। उनके नामांकन के समय अमित शाह भी मौजूद थे।
खंभाट सीट से चिराग और दाहोद से हर्षद को मौका
इसके अलावा कांग्रेस ने चिराग अरविंद भाई पटेल को खंभाट विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। दाहोद की आदिवासी सीट से हर्षद भाई निनामा को मौका दिया गया है, जबक पालनपुर से इस बार महेश पटेल को टिकट दिया गया है। देवदरा से पार्टी ने शिवाभाई भूरिया और कंकरोज से अमृतभाई आओबजी ठाकरो को टिकट दिया गया है। बता दें कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला