अब तक 179.. कांंग्रेस की तीसरी लिस्ट, 37 नाम में दो महिलाओं को भी टिकट

Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। इसमें 37 नाम शामिल किए गए हैं और इस तरह पार्टी 179 विधानसभा सीट पर टिकट जारी कर चुकी है। 

Ashutosh Pathak | Published : Nov 17, 2022 6:02 AM IST / Updated: Nov 17 2022, 11:33 AM IST

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी। इस लिस्ट में 37 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस की इस लिस्ट में दो महिला उम्मीदवारों को टिकट जारी किया गया है। बता दें कि कांग्रेस की यह लिस्ट सामने आने के के बाद अब तक 179 उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं। वहीं भाजपा अब तक 169 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। 

कांग्रेस ने इस लिस्ट में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र शंकर सिंह वाघेला को भी टिकट दिया है। उन्हें बायड विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, पार्टी ने सांणद से रमेश कोली को मैदान में उतारा है। साणंद से भाजप ने कनुभाई पटेल को टिकट दिया है। कनुभाई अभी वहां से मौजूदा विधायक हैं और दो दिन पहले ही उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है। उनके नामांकन के समय अमित शाह भी मौजूद थे। 

Latest Videos

खंभाट सीट से चिराग और दाहोद से हर्षद को मौका 
इसके अलावा कांग्रेस ने चिराग अरविंद भाई पटेल को खंभाट विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। दाहोद की आदिवासी सीट से हर्षद भाई निनामा को मौका दिया गया है, जबक पालनपुर से इस बार महेश पटेल को टिकट दिया गया है। देवदरा से पार्टी ने शिवाभाई भूरिया और कंकरोज से अमृतभाई आओबजी ठाकरो को टिकट दिया गया है। बता दें कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला 

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना