भाजपा समर्थकों ने केजरीवाल-मान को दिखाए काले झंडे और लगाए ये नारे, अरविंद बोले- हमें फर्क नहीं पड़ता

Gujarat Assembly Election 2022नवसारी में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जाते वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को काले झंडे दिखाए गए। इन लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। 

नवसारी। Gujarat Assembly Election 2022दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को गुजरात के नवसारी जिले में थे। वे जिले के चिखली क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे लगाए। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि चिखली क्षेत्र के खुदवेल और गोलवड गांव के बीच सड़क किनारे भाजपा समर्थक खड़े थे। 

आप नेताओं ने दावा किया कि जब जनसभा के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सभा स्थल की ओर जा रहे थे, तब इन भाजपा समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। आप नेताओं ने बताया कि यह रैली चिखली में स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली थी। इस सभा को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, दोनों ही संबोधित करने वाले थे। 

Latest Videos

'पार्टी को सत्ता से हटाना चाहते हैं कई भाजपा कार्यकर्ता' 
केजरीवाल और मान अपने काफिले के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचे और वहां लोगों को संबोधित भी किया। केजरीवाल ने इस दौरान काले झंडे दिखाए जाने और मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने का जिक्र भी किया। केजरीवाल ने कहा कि वे ऐसा करने वालों को अपना भाई मानते हैं। केजरीवाल ने भरोसा जताया कि वे एक दिन इन सभी का दिल जीतेंगे और उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल कराएंगे। अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने दावा किया कि राज्य में भाजपा के समर्थक भी गुजरात सरकार के खिलाफ हैं। कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुद उनसे कहा है कि वे पार्टी को सत्ता से हटाना चाहते हैं। 

लोगों को' डबल इंजन नहीं नए इंजन वाले सरकार की जरूरत'
अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि आप जिस पर चाहें चिल्लाएं, जिसे चाहें वोट दें। सभी को अपनी-अपनी पसंद के पार्टी को वोट देने का अधिकार है, मगर आम आदमी पार्टी ये सुनिश्चित करेगी कि राज्य में सभी लोगों को मुफ्त तथा  गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा और उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। मैं सभी के बच्चों के लिए स्कूल बनवाउंगा और हर किसी के परिजनों को अच्छी व मुफ्त इलाज मुहैया कराउंगा। केजरीवाल ने यह भी कि वह किसी के भी खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने भाजपा के डबल इंजन सरकार के अभियान पर भी तंज कसते हुए पूछा कि इसकी जरूरत क्यों है। उन्होंने कहा कि एक इंजन खराब हो गया और दूसरा पुराना हो चुका है। हमें डबल इंजन सरकार की नहीं बल्कि, नए इंजन वाले सरकार की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde