पहले चरण की फाइनल लिस्ट.. जानिए 1362 में कुल कितने उम्मीदवार मैदान में बचे, महिलाओं की संख्या दस गुना कम

Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने पहले चरण में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 718 पुरूष उम्मीदवार हैं, जबकि 70 महिला उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को है। चुनाव आयोग की ओर से सारी तैयारी पूरी कर लेने के बाद अब आंकड़ों की फाइनल रिपोर्ट आ गई है। आयोग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, इस बार 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 718 पुरूष उम्मीदवार हैं, जबकि 70 महिला उम्मीदवार ताल ठोंक रही हैं। 

बता दें कि राज्य के विधानसभा चुनाव में इस बार पहले 89 सीट पर वोटिंग हैं, जो एक दिसंबर को हो रही है। चुनाव आयोग की ओर से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और उम्मीदवारों की ओर से नाम वापसी के बाद जो फाइनल कैंडिडेट मैदान में हैं, उनकी कुल संख्या 788 है। इसमें 718 पुरूष हैं और 70 महिलाएं। अगर इसे प्रतिशत में देखें तो करीब 91 प्रतिशत पुरुषों के सामने 9 प्रतिशत महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। 

Latest Videos

पुरूष वोटर 52 प्रतिशत और महिला वोटर 48 प्रतिशत 
यही नहीं, गुजरात में कुल चार करोड़ 90 लाख 89 हजार 765 वोटर हैं। इनमें दो करोड़ 53 लाख 36 हजार 610 यानी करीब 52 प्रतिशत वोटर पुरूष हैं। वहीं, दो करोड़ 37 लाख 51 हजार 738 यानी लगभग 48 प्रतिशत महिला वोटर हैं। इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी