पेन ड्राइव, चार्जर के साथ पहली बार जेवेलिन थ्रो भी.. प्रत्याशियों के लिए जारी हुए 197 चुनाव चिन्ह

Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 197 चुनाव चिन्ह की सूची जारी कर दी है। पहली बार इस सूची में जेवेलिन थ्रो को भी शामिल किया गया है। 

Ashutosh Pathak | Published : Nov 9, 2022 5:28 AM IST

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतर रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी, आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी जैसे दल तो रहेंगे ही। बहरहाल, सभी राजनीतिक दल चुनाव में अपने अधिकृत चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरेंगे, जबकि निर्दलीयों को भी चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाते हैं। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 197 चुनाव चिन्ह की सूची जारी की गई थी। इसमें रोबोट, सीसीटीवी, मोबाइल चार्जर, पेन ड्राइव, चाय की केतली, पानी की टंकी और जेवेलिन थ्रो भी शामिल हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते गुरुवार, 3 नवंबर को गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। 5 नवंबर से पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। 

नामांकन भरते समय प्रत्याशियों को तीन विकल्प देने होंगे 
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा की कुल 182 विधानसभा सीटों पर नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह की सूची जिला निर्वाचन अधिकारियों को भिजवा दी है। निर्दलीय उम्मीदवारों को इन्हीं सूची में से कोई एक चिन्ह चुनाव लड़ने के लिए आवंटित किया जाएगा। प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरते समय चुनाव चिन्ह चुनने के लिए तीन विकल्प देने होंगे, जिसमें एक पर चयन होगा और यही उन्हें आवंटित किया जाएगा। 

दूसरे चरण के लिए गजट नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी होगा  
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। 

खबरें और भी हैं..

21 साल पहले गुजरात में जल संकट, नल नहीं दुखी आंखों से निकलता था पानी, शाह ने बताया मोदी ने कैसे किया कमाल

अजीब उलझन में ये 11 विधायक, खुद का टिकट भी कट सकता है.. बेटे-बेटी के लिए भी नहीं मांग पाएंगे

Share this article
click me!