बेटे के बाद बाघेला भी होंगे कांग्रेस में शामिल, जानिए पूर्व सीएम को लेकर पार्टी की क्या है तैयारी

Gujarat Assembly Election 2022: राज्य के पूर्व सीएम और यूपीए सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शंकर सिंह वाघेला एक बार फिर कांग्रेसी हो सकते हैं। संभवत: वे शनिवार को मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन करें। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को गुजरात में रहेंगे। इसी बीच शंकर सिंह वाघेला एक बार फिर कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। वाघेला पहले कांग्रेस में थे। बाद में इस्तीफा देकर पार्टी से अलग हो गए थे। उनके बेटे महेंद्र सिंह वाघेला भी पहले कांग्रेस में थे और दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। हालांकि, बाद में इस्तीफा देकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, मगर दो हफ्ते पहले ही उन्होंने कांग्रेस की एक बार फिर सदस्यता ली है। अब उनके पिता शंकर सिंह वाघेला भी कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। 

दरअसल, माना जाता है कि शंकर सिंह वाघेला गुजरात की राजनीति की हर नब्ज पहचानते हैं। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो वे शनिवार को पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वाघेला पूर्व में गुजरात के सीएम रहे हैं। इसके अलावा, वे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं। साथ ही, यूपीए सरकार में वे कैबिनेट मिनिस्टर भी रहे। उन्हें कपड़ा मंत्रालय का प्रभार दिया गया था। शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी अलग पार्टी भी बनाई थी, जिसका नाम प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी था, मगर यह चल नहीं सकी। 

Latest Videos

शंकर सिंह वाघेला को कांग्रेस में शामिल कराने को लेकर पार्टी आलाकमान भी दिलचस्पी ले रहा है। पार्टी मान रही है कि अगर इस विधानसभा चुनाव में वाघेला उसके साथ आते हैं, तो जातीय समीकरण उसके पक्ष में होगा। साथ ही शंकर सिंह वाघेला के अनुभव का लाभ भी वह ले सकेगी। बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार को दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें कुल 46 नाम हैं। गुरुवार देर रात जारी की गई इस सूची में सूरत की 9 विधानसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। 

1 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग   
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।  

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल