
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को है। नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है और मतदान की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं। राजनीतिक दल प्रचार अभियान के जरिए वोटर्स को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं तो चुनाव आयोग वोटर्स को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहा है।
बता दें कि राज्य में सूरत ऐसा जिला है, जहां सबसे ज्याद युवा मतदाता हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने यहां पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स के लिए कई अभियान चलाए हैं, जिससे वे वोटिंग के प्रति प्रेरित हों और प्रक्रिया को समझते हुए सही तरह से वोटिंग करें, जिससे उनका वोट रद्द न हो।
सूरत में सबसे अधिक युवा वोटर्स
सूरत जिले में 16 विधानसभा सीटें हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में 18 से 21 साल तक के एक लाख दो हजार 506 युवा हैं, जो चुनाव में वोट डालेंगे। इसके बाद दूसरे नंबर पर भावनगर है, जहां 18 से 21 साल के वोटरों की संख्या 45 हजार 277 है। इसके बाद तीसरे नंबर पर राजकोट है, जहां 18 से 21 साल के वोटर्स की संख्या 42 हजार 973 है। चुनाव आयोग के अनुसार, कच्छ चौथे नंबर पर है, जहां 18 से 21 साल के युवाओं की संख्या 42 हजार 294 है। वहीं, सुरेंद्र नगर जिले में इस उम्र के युवा वोटर्स की संख्या 39 हजार 437 है।
डांग जिले में सबसे कम युवा वोटर्स
यही नहीं, सबसे कम युवा वोटर्स वाले राज्यों की बात करें तो पहले नंबर पर डांग जिला आता है, जहां केवल 8680 वोटर ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 से 21 साल के बीच है। इसके बाद दूसरे नंबर पोरबंदर है, जहां 13 हजार 561 युवा ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 से 21 साल के बीच है। नर्मदा जिला तीसरे नंबर पर है और यहां 15 हजार 796 वोटर्स ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 से 21 साल के बीच है। यही नहीं, चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में बोटाद जिले में 15 हजार 612 युवा वोटर्स हैं, जो इस बार चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि राज्य में दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण में 89 सीट पर वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी और इसमें 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दोनों चरणों के परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे।
1 और 5 दिसंबर को दो चरण में होगी वोटिंग
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला