
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा सातवीं बार सत्ता हासिल करने के लिए मिशन रिपीट मोड पर काम कर रही है। पार्टी ने राज्य में 18 नवंबर, शुक्रवार से प्रचार शुरू कर दिया है और पहले दिन पहले चरण में होने वाली 89 सीटों की वोटिंग वाले विधानसभा क्षेत्रों में 89 नेताओं के साथ प्रचार अभियान शुरू किया।
वहीं, आज शनिवार, 19 नवंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार अभियान में उतर रहे हैं और अगले दो दिनों तक 8 रैली तथा रोड शो करेंगे। पार्टी ने इस बार भी मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सीएम फेस बनाया है। बहरहाल, भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो पार्टी ने इस चुनाव में प्रधानमंत्री की लगभग ढाई दर्जन रैली अगले 15 दिन में कराने की योजना तैयार की है।
रविवार को सबसे पहले सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन इसके बाद प्रचार
प्रधानमंत्री मोदी आज से गुजरात में तीन दिन तक रैली और रोड शो करेंगे। यह प्रचार अभियान आज शाम से शुरू हो जाएगा। शनिवार की शाम प्रधानमंत्री मोदी वलसाड में एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अगले दिन रविवार को वे सोमनाथ मंदिर जाएंगे और वहां दर्शन-पूजन करेंगे। पूजा के बाद मोदी सौराष्ट्र क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। मोदी की रविवार को वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाद में सभा है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां से एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। पार्टी ने राज्य का चुनाव तो जीत लिया था, मगर कांग्रेस का गढ़ बन रहे सौराष्ट्र में उसे सफलता नहीं मिली थी।
भाजपा 40 स्टार प्रचारकों के साथ-साथ देशभर से MP-MLA को भी यहां लाई है
इसके बाद चुनाव प्रचार अभियान के तीसरे दिन यानी सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी तीन रैली करेंगे। इसमें सुरेंद्र नगर, भरुच और नवसारी जिला शामिल है। भरुच जहां कांग्रेस के दिवंगत दिग्गज नेता अहमद पटेल का क्षेत्र रहा है, वहीं नवसारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का गृह क्षेत्र है। पाटिल का यहां दबदबा है और पिछला लोकसभा चुनाव उन्होंने देशभर में रिकॉर्ड अंतर से जीता था। केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह भी गुजरात के रहने वाले हैं, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी राज्य में 15 रैली करने वाले हैं। भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए यहां 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है, जो भाजपा को इस चुनाव में रिकॉर्ड मतों और सीटों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम समेत तमाम भाजपा शासित राज्यों के सीएम और कद्दावार मंत्री भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.