गुजरात में पंजाब के सीएम भगवंत मान का बीजेपी पर सीधा हमला, बोले-AAP सर्वे में नहीं सीधे सरकार में आती...

भगवंत मान ने कहा कि आप को छोड़कर अन्य दलों को भीड़ एकत्र करने के लिए रूपये देने पड़ते हैं। लोग आम आदमी पार्टी के साथ इसलिए जुड़ रहे और आप की रैलियों में भीड़ इसलिए आ रही क्योंकि आप लोग हमारे अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, किसानों को फसल का उचित दाम सहित मूलभूत सुविधाओं की आस में यहां आ रहे हैं। 

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की धुंआधार रैलियां जारी हैं। रविवार को भी बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों की जनसभाएं और रोड शो जगह-जगह हुए। आम आदमी पार्टी के पक्ष में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार कैंप कर रहे हैं। मान ने नडियाद, आणंद, सोजित्रा तथा बोरसद में रोड शो कर कहा कि आम आदमी पार्टी सर्वे में नहीं परंतु सीधे सरकार में आती है।

जनता के कहने पर ही इशुदान गढ़वी को सीएम फेस बनाया गया

Latest Videos

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गुजरात की जनता अब भ्रष्ट सरकार से निराश हो चुकी है। राज्य में परिवर्तन की आंधी शुरू हो गयी है। आम आदमी पार्टी, जनता के लिए निर्णय लेती है। हमने जनता के निर्णयों के अनुसार ही इशुदान गढवी को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रस्तुत किया है। इससे पार्टी को जनसमर्थन मिल रहा है।

अन्य दलों को भीड़ लाने के लिए पैसे देने पड़ रहे

भगवंत मान ने कहा कि आप को छोड़कर अन्य दलों को भीड़ एकत्र करने के लिए रूपये देने पड़ते हैं। लोग आम आदमी पार्टी के साथ इसलिए जुड़ रहे और आप की रैलियों में भीड़ इसलिए आ रही क्योंकि आप लोग हमारे अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, किसानों को फसल का उचित दाम सहित मूलभूत सुविधाओं की आस में यहां आ रहे हैं। 

मान ने कहा कि सात महीने पहले ही मैं इस प्रकार के माहौल से अवगत हो चुका हूं, जब लोग घर से बाहर निकलते हैं। पंजाब में जनता ने आम आदमी पार्टी को 117 में से 92 सीटें दी हैं। इनमें से 82 विधायक तो सामान्य परिवार से हैं। वे पहली बार विधायक बने हैं। मैं भी उनमें से एक हूं। अरविंद केजरीवाल ने एक सामान्य परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया है। क्या भाजपा वाले भी इस प्रकार के लोगों को शासन में इस पद पर बैठायेंगे? यहां तो उनके सम्बंधियों के सिवा और कुछ बचा ही नहीं है। आप ने एक विकल्प दे दिया है कि सामान्य परिवार के बेटे और बेटियां भी कुर्सी पर बैठ सकते हैं। इससे पहले तो कोई विकल्प नहीं था परन्तु अब आम आदमी पार्टी मैदान में हैं। यहां विकल्प हैं।

बैंक लूटकर जो भाग रहे उसकी भरपाई हम कर रहे

रोड शो के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आपको लगता है कि बड़े लोग बैंक लूटकर जायेंगे तो आप को कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। आपको ही उसकी भरपाई करनी होगी और आज की तारीख में हम आप कर रहे हैं। बीजेपी सरकार के चहेते बैंक लूटकर भाग गए और उस नुकसान को हम लोग सह रहे हैं। सुबह में उठने के साथ चाय बनाने के लिए माचिस जलाते हैं तब से लेकर चाय, दूध, चीनी सहित पेट्रोल, डीजल वगैरह में टैक्स अदा करते हैं। जनता के टैक्स के पैसे पर सरकार चलती है। पंजाब में हमने बिजली फ्री कर दिया है। 50 लाख घरों का बिजली बिल शून्य हैं।

यह भी पढ़ें:

गुजरात में पीएम मोदी का नया नारा-'मैंने यह गुजरात बनाया है...', नफरती ताकतों को सबक सिखाने का भी किया आह्वान

राहुल गांधी पर म्यूजिक चोरी का आरोप, भारत जोड़ो यात्रा में 'केजीएफ-2' की म्यूजिक के अनाधिकृत उपयोग पर FIR

Delhi की हवा हुई जहरीली तो 13% ने छोड़ दिया शहर, हर 5 में से 4 परिवार प्रदूषण संबंधित बीमारी की चपेट में...

कबाड़ से केंद्र सरकार हुई मालामाल...पुरानी फाइल्स बेचकर कमाए 364 करोड़ रुपये से अधिक, यह विभाग रहा टॉप पर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा