प्रत्याशी ने एक-एक रुपए चंदा मांगकर जमा किया चुनाव डिपॉजिट, दो घंटे में जुट गए थे 9 हजार रुपए 

Gujarat Assembly Election 2022: वडोदरा में सयाजीगंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी स्वेजल व्यास ने चुनाव डिपॉजिट भरने के लिए लोगों से एक-एक रुपए चंदा मांगा। कुछ लोंगों ने तो उन्हें 11 हजार और 51 हजार भी भेज दिए। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में डिपॉजिट भरने के लिए आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर लोगों से एक-एक रुपए चंदा मांग लिया। दिलचस्प यह है कि दो घंटे में इस प्रत्याशी के पास 9 हजार रुपए जमा हो गए। प्रत्याशी का नाम स्वेजल व्यास है और उसे चुनाव डिपॉजिट के लिए दस हजार रुपए की जरूरत थी। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। 

नामांकन के लिए उम्मीदवार फॉर्म भरने में व्यस्त हैं। इस बीच वडोदरा की सयाजीगंज विधानसभा सीट से दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार स्वेजल व्यास ने चुनाव लड़ने के लिए भरी जाने वाली फीस की रकम के लिए सोशल मीडिया पर  लोगों से एक-एक रुपए बतौर चंदा देने की गुजारिश की थी। यह रकम करीब दस हजार रुपए होती है और व्यास को दो घंटे में ही 9 हजार रुपए मिल गए। 

Latest Videos

कुछ ने 11 हजार और 51 हजार भी भेज दिए 
दरअसल, स्वेजल का कहना है कि वे जनता के सहयोग से ही डिपॉजिट फॉर्म भरना चाहते थे, इसीलिए लोगों से एक-एक रुपए चंदा मांगा। एक रुपए से अधिक कुछ नहीं चाहिए। हालांकि, कुछ लोगों ने व्यास के खाते में 11 हजार रुपए और कुछ ने 51 हजार रुपए भी दे दिए। मगर स्वेजल ने केवल एक रुपए अपने पास रखकर बाकी पैसा वापस कर दिया। बता दें कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। 

 खबरें और भी हैं..

21 साल पहले गुजरात में जल संकट, नल नहीं दुखी आंखों से निकलता था पानी, शाह ने बताया मोदी ने कैसे किया कमाल

अजीब उलझन में ये 11 विधायक, खुद का टिकट भी कट सकता है.. बेटे-बेटी के लिए भी नहीं मांग पाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha