गुजरात चुनाव में पहले चरण की वोटिंग खत्म, अब 2nd Phase की तैयारी, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

Gujarat Assembly Election 2022: पहले चरण के लिए वोटिंग प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त हो गई। दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। इसमें 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दोनों चरणों के परिणाम 8 दिसंबर को जारी होंगे। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग गुरुवार शाम पांच बजे खत्म हो गई। सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात में स्थित 19 जिलों की 89 विधानसभा सीट पर वोटिंग सुबह 8 बजे से जारी थी। चुनाव आयोग अभी वोटिंग के अंतिम आंकड़े का इंतजार कर रहा है। वहीं, अपराहन करीब तीन बजे तक लगभग 49 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी। हालांकि, शाम पांच बजे अंतिम वोटिंग के बाद चुनाव आयोग की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए, उसके मुताबिक सभी 89 विधानसभा सीटों के लिए 59 प्रतिशत वोटिंग हुई। 

पहले चरण में कुछ छिटपुट घटनाओं और ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की कुछ सूचनाएं सामने आई थीं। इसके अलावा, मतदान शांतिपूर्ण ढंग से बीता। आयोग के अनुसार, पहले चरण में 25 हजार 340 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जिनमें 13 हजार 65 पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग के जरिए निगरानी की गई। चुनाव आयोग इन बूथ पर किसी भी तरह की आशंकाओं को लेकर तैयार था और किसी भी तरह के दावों के लिए गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहता था। चुनाव आयोग के अनुसार, पूरी वेब कास्टिंग इसलिए भी कराई गई, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। 

Latest Videos

आप 88 सीट पर थी मैदान में 
वहीं, इस बार भाजपा, कांग्रेस और आप के अलावा 36 दूसरे छोटे-बड़े राजनीतिक दलों ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे। इनमें बसपा, सपा, भाकपा (मार्क्सवादी), बीटीपी और एआईएमआईएम जैसी पार्टियां शामिल हैं। एनसीपी इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही है। भाजपा और कांग्रेस सभी 89 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आप 88 सीट पर मैदान में थी। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts