Gujarat Assembly Election 2022: पहले चरण के लिए वोटिंग प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त हो गई। दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। इसमें 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दोनों चरणों के परिणाम 8 दिसंबर को जारी होंगे।
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग गुरुवार शाम पांच बजे खत्म हो गई। सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात में स्थित 19 जिलों की 89 विधानसभा सीट पर वोटिंग सुबह 8 बजे से जारी थी। चुनाव आयोग अभी वोटिंग के अंतिम आंकड़े का इंतजार कर रहा है। वहीं, अपराहन करीब तीन बजे तक लगभग 49 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी। हालांकि, शाम पांच बजे अंतिम वोटिंग के बाद चुनाव आयोग की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए, उसके मुताबिक सभी 89 विधानसभा सीटों के लिए 59 प्रतिशत वोटिंग हुई।
पहले चरण में कुछ छिटपुट घटनाओं और ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की कुछ सूचनाएं सामने आई थीं। इसके अलावा, मतदान शांतिपूर्ण ढंग से बीता। आयोग के अनुसार, पहले चरण में 25 हजार 340 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जिनमें 13 हजार 65 पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग के जरिए निगरानी की गई। चुनाव आयोग इन बूथ पर किसी भी तरह की आशंकाओं को लेकर तैयार था और किसी भी तरह के दावों के लिए गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहता था। चुनाव आयोग के अनुसार, पूरी वेब कास्टिंग इसलिए भी कराई गई, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
आप 88 सीट पर थी मैदान में
वहीं, इस बार भाजपा, कांग्रेस और आप के अलावा 36 दूसरे छोटे-बड़े राजनीतिक दलों ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे। इनमें बसपा, सपा, भाकपा (मार्क्सवादी), बीटीपी और एआईएमआईएम जैसी पार्टियां शामिल हैं। एनसीपी इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही है। भाजपा और कांग्रेस सभी 89 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आप 88 सीट पर मैदान में थी।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला